Honor Ceremony in Kurukshetra : रामलीला परिषद के 13 कलाकारों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

0
165
कुरुक्षेत्र में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित होते रामलीला परिषद के सदस्य ।
कुरुक्षेत्र में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित होते रामलीला परिषद के सदस्य ।

Aaj Samaj (आज समाज), Honor Ceremony in Kurukshetra, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रदेश की रामलीलाओं के सम्मान समारोह में श्री रामलीला परिषद के सबसे अधिक तेरह कलाकारों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। स्मरण रहे कि रामलीला परिषद हरियाणा प्रदेश की श्रेष्ठतम पांच रामलीलाओं में अग्रणी स्थान रखती है।

अस्सी वर्ष से भी अधिक समय से भगवान राम की मानवीय लीलाओं का मंचन करने वाली श्री रामलीला परिषद में कार्य करने वाले अनेक कलाकार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके है। बता दे कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को हरियाणा प्रदेश की 300 रामलीलाओं के कलाकारों को सम्मानित किया। रामलीला परिषद के प्रधान दिनकर बोहरा, संरक्षक चेतन प्रकाश गौड़ व अनिल कौशिक ने सम्मानित होने वाले कलाकारों को बधाई दी।

इनको किया गया सम्मानित, दया शंकर तिवाड़ी व घीसा राम सैनी संरक्षक, वरिष्ठ उप प्रधान रामचंद्र जांगड़ा, संगीत निर्देशक गिरीश कानोंड़िया, कलाकार प्रधान विकास तिवाड़ी, निर्देशक प्रमोद तिवाड़ी, वरिष्ठ कलाकार सुरेश पंचोली, नीरज तिवाड़ी, कमल यादव, अभिषेक डागर, बिट्टू सैनी, कुलदीप कानोंड़िया शामिल रहे।

यह भी पढ़ें  : MLA Harvinder Kalyan: नौ साल के कार्यकाल में सरकार ने हर वर्ग को लाभ देने के लिए योजनाएं की तैयार

यह भी पढ़ें  :Congress District Convenor Trilochan Singh : ‘सोई हुई सरकार है चोरियों की भरमार है’: त्रिलोचन सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook