Arya Bal Bharti Public School में सम्मान समारोह एवं सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन

0
202
Arya Bal Bharti Public School
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti Public School,पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यालय की पूर्व प्राचार्या रेखा शर्मा का सम्मान समारोह और उपप्राचार्य आचार्य राजकुमार शास्त्री सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान रणदीप आर्य ने की और विद्यालय के प्रबंधक जसबीर ग्वालदा और कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ वंदे मातरम से और शांति पाठ के साथ ही समारोह संपन्न हो गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधान रणदीप आर्य ने कहा कि खुशनसीब है वे अध्यापक व कर्मचारी जो अपनी सेवा पूरी करके सम्मान सहित सेवा निवृत्त होते हैं। सभी अध्यापकों को अचार्य राजकुमार शास्त्री और पूर्व प्राचार्य रेखा शर्मा से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राचार्य आचार्य राजकुमार शास्त्री ने अपनी स्नातक तक की शिक्षा मेरठ से और आचार्य की शिक्षा महाविद्यालय गुरुकुल झज्जर से पूरी की ओर 7 जुलाई 1986 से अपनी सेवाएं दी हैं और अब प्राचार्य के पद से सेवानिवृत हुए हैं। इसी प्रकार पूर्व प्राचार्य रेखा शर्मा ने भी प्राचार्य के पद पर 7 अप्रैल 2023 तक इस विद्यालय को अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जो सामान्य मनुष्य को भी महामानव बना देती है। इसलिए सभी अध्यापकों को पुनीत कार्य में और अधिक सहयोग देना चाहिए। प्रधान रणदीप आर्य ने कहा कि आज वैदिक धर्म और स्वदेशी तथा राष्ट्रवाद के समर्थक राजीव दीक्षित की जयंती भी विद्यालय में मनाई गई।