प्रवीण वालिया, करनाल:
भारत विकास परिषद् की श्रीराधा कृष्ण शाखा और सेक्टर-6 की शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से लगाए संयुक्त तीन दिवसीय निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर के समापन समारोह में डॉ नम्रता कटोच, डॉ रविन्द्र नरवाल एवं लैब टैक्नीशयन रविन्द्र को भाविप श्री राधा कृष्ण शाखा के सदस्यों ने सम्मानित किया।
भारत विकास परिषद् की श्रीराधा कृष्ण शाखा और सेक्टर-6 की शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से लगाए संयुक्त तीन दिवसीय निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर के समापन समारोह में डॉ नम्रता कटोच, डॉ रविन्द्र नरवाल एवं लैब टैक्नीशयन रविन्द्र को भाविप श्री राधा कृष्ण शाखा के सदस्यों ने सम्मानित किया।
130 महिलाओं ने उठाया लाभ
इस समापन समारोह में अध्यक्षा प्रियंका काठपाल ने बताया कि डा. नम्रता कटोच, डा. नीरू शर्मा, डा. रविंद्र नरवाल और लैब टेक्नीशयन रविन्द्र और सभी स्टाफ के सदस्यों ने एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत लगे इस शिविर में आई महिलाओं और बच्चियों के रक्त में हिमोग्लोबिन की जांच की। इनमें हीमोग्लोबिन की मात्रा तय मानकों से कम पाई गई। उनको खानपान के बारे में जानकारी के साथ साथ आयरन की गोलियां दी गई। इस जांच शिविर में 130 महिलाओं ने लाभ उठाया।
समाज सेवा जारी रखने का प्रण
संगठन सचिव संजय बतरा ने बताया कि भारत विकास परिषद् की श्री राधा कृष्ण शाखा देश और समाज के लिए कुछ कर गुजरने वाले लोगों को अपने साथ जोड़कर आगे भी देशहित और लोकहित में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। इस कार्यक्रम के अंत में डा. नम्रता कचोट ने शाखा के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें और स्टाफ को मिले इस सम्मान से सभी को डिस्पैंसरी में आए हुए मरीजों की सेवा करने के लिए और अधिक ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी।
इन लोगों का रहा योगदान
इस कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक गौरव खुराना,अध्यक्ष प्रियंका काठपाल, उपाध्यक्ष प्रभा शर्मा, सचिव संदीप कुकरेजा, कोषाध्यक्ष प्रमोद नागपाल, राकेश कुमार एवं संगठन सचिव संजय बतरा द्वारा अपना अमूल्य योगदान दिया गया।
इन लोगों का रहा योगदान
इस कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक गौरव खुराना,अध्यक्ष प्रियंका काठपाल, उपाध्यक्ष प्रभा शर्मा, सचिव संदीप कुकरेजा, कोषाध्यक्ष प्रमोद नागपाल, राकेश कुमार एवं संगठन सचिव संजय बतरा द्वारा अपना अमूल्य योगदान दिया गया।
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, पानीपत थर्मल में 3 दिन का कोयला
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े