आज समाज डिजिटल, Honeypreet Cut Cake With Ram Rahim : सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम और उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हनीप्रीत ने इंस्टाग्राम पर अपने एक मिलियन फॉलोअर (Honeypreet Instagram Followers) होने की खुशी में उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में केक काटा, जहां इन दिना राम रहीम (Ram Rahim) पैरोल पर आकर रह रहे हैं।
इस दौरा डेरामुखी ने हनीप्रीत को केक खिलाकर आशीर्वाद दिया। केक काटने के दौरान ही हनीप्रीत ने कहा-किस तरह करूं शुक्रिया, अल्फाज नहीं होते। जिंदगी न होती इतनी खूबसूरत, अगर पापा आप न मिलते। पापा हम अपकी शिक्षाओं पर ऐसे ही चलते रहें।
मुझे फक्र होता है लोग जब मुझे आपकी बेटी कहते हैं
वहीं हनीप्रीत ने यह भी कहा कि मुझे फक्र होता है लोग जब मुझे आपकी बेटी कहते हैं। हनीप्रीत डेरा चीफ राम रहीम की मुख्य शिष्या होने के साथ ही धर्म बेटी भी बनी हुई है।
डेरामुखी के साथ बरनावा डेरे में ही रह रही मुंहबोली बेटी हनीप्रीत
राम रहीम इन दिनों 40 दिनों की पैरोल पर हनीप्रीत राम रहीम के साथ यूपी के बागपत स्थित बरनावा डेरे में ही है। आपको यह जानकारी दे दें कि राम रहीम को पहली पैरोल 21 दिन की फरवरी 2022 में मिली थी। इस दौरान डेरामुखी गुरुग्राम आश्रम में रहा। दूसरी बार पैरोल 17 जून, 2022 में 30 दिनों की मिली थी तब वह उत्तरप्रदेश के बरनावा आश्रम में रुका था। तीसरी पैरोल अक्टूबर 2022 में 40 दिन की पैरोल मिली, इस दौरान भी वह यूपी आश्रम में रूका था। चौथी पैराल जनवरी 2023 में मिली।
ये भी पढ़ें : सांसद कार्तिक शर्मा ने इनक्यूबेशन सेंटर और जैव इंधन बिक्री वाले पेट्रोल पंप का मामला उठाया
ये भी पढ़ें : WhatsApp पर भेज सकेंगे HD फोटोज, आ रहा ये शानदार फीचर