Honey Rahpreet close to Ram Rahim gets bail: राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को मिली जमानत

0
243

नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की करीबी मानी जाने वाली हनीप्रीत को कोर्ट ने राहत मिली। पंचकुला में हिंसा भड़काने के मामले में हनीप्रीत को कोर्ट से आज जमानत मिल गई। बता दें कि हनीप्रीत पर पहले देशद्रोह की धारा लगी थी जिसे पिछली सुनवाई में हटा दिया गया था। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कथित तौर पर देशद्रोह के पयार्प्त सबूत पेश न कर पाने तथा ये आरोप साबित न कर पाने पर जज ने इस मामले में सभी आरोपियों पर से देशद्रोह सम्बंधी धाराएं हटा दीं। अंबाला जेल में बंद हनीप्रीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई थीं। हनीप्रीत की जमानत याचिका पर जस्टिस सुरेंद्र गुप्ता ने फाइल देखते ही सुनवाई से इंकार कर दिया था। याचिका में कहा गया था दंगा भड़काने को लेकर 27 अगस्त 2017 को शिकायत दर्ज करवाई गई थी। तब सिर्फ आदित्य इंसा और सुरिंदर धीमान के खिलाफ हिंसा की शिकायत दर्ज हुई थी।