आज समाज डिजिटल,
Honey Pudding: नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की नौ दिन भक्ति भाव से आराधना की जाती है। नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। माना जाता है महर्षि कात्यायन की तपस्या से प्रसन्न होकर मां दुर्गा ने उनके घर पुत्री के रूप में जन्म लिया और उनका कात्यायनी नाम पड़ा। मां कात्यायनी देवी का रूप बहुत आकर्षक है । इनका शरीर सोने की तरह चमकीला है।
Read Also : नवरात्रि स्पेशल : दीपक बारे जानें वास्तु टिप्स Vastu Tips For Deepak
मां कात्यायनी पूजा विधि Honey Pudding
नवरात्रि के छठवें दिन सबसे पहले उठकर स्नान आदि करके मां कत्यायनी को लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर स्थापित करें. माता को पीले रंग के पकड़ों से सजाएं। फिर माता की पूजा बाकि दिनों की तरह ही करें । इस दिन पूजा में दिन शहद का प्रयोग करें। मां को भोग लगाने के बाद इसी शहद से बने प्रसाद को ग्रहण करना शुभ माना गया है।
Read Also : व्रत में बनाए सिंघाड़े के आटे का हलवा Water Chestnut Pudding
सामग्री
- दूध
- व्रत वाले चावल
- शहद
- इलायची
- ड्राई फ्रूट्स
नवरात्रि स्पेशल : माता की चौकी और मंदिर सजाने टिप्स Temple Decorating Tips
Read Also : जानें नवरात्रि के व्रत में क्या करें और क्या न करें Navratri Fasting 2022
विधि-
- खीर को बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में दूध और चावल को डालकर उबाल लें।
- धीमी आंच में चावल और दूध को पकाएं।
- जब दूध गाढ़ा हो जाए तो इसमें शहद ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर डालकर मिला लें।
- इसके बाद गैस बंद कर इसे ठंडा करें और भोग में चढ़ाएं।
कात्यायनी देवी की आरती Worship Of Maa Katyayani
जय जय अंबे जय कात्यायनी । जय जगमाता जग की महारानी ।।
बैजनाथ स्थान तुम्हारा। वहां वरदाती नाम पुकारा ।।
कई नाम हैं कई धाम हैं। यह स्थान भी तो सुखधाम है।।
हर मंदिर में जोत तुम्हारी। कहीं योगेश्वरी महिमा न्यारी।।
हर जगह उत्सव होते रहते। हर मंदिर में भक्त हैं कहते।।
कात्यायनी रक्षक काया की। ग्रंथि काटे मोह माया की ।।
झूठे मोह से छुड़ानेवाली। अपना नाम जपानेवाली।।
बृहस्पतिवार को पूजा करियो। ध्यान कात्यायनी का धरियो।।
हर संकट को दूर करेगी। भंडारे भरपूर करेगी ।।
जो भी मां को भक्त पुकारे। कात्यायनी सब कष्ट निवारे।।
Navratri Fasting 2022
Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव
Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ