Honda PCX160 : भारतीय बाजार की लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी होंडा एक और नए स्कूटर पर काम कर रही है जिसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस स्कूटर का नाम होंडा PCX160 होगा। इसमें होंडा कंपनी 156cc का दमदार इंजन, ट्यूबलेस टायर और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स का सपोर्ट देने वाली है। तो चलिए आपको इस अपकमिंग स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स और इसकी लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Honda PCX160 स्कूटर का इंजन और ट्रांसमिशन
आगामी होंडा PCX160 स्कूटर में कंपनी 156 सीसी का वाटर कूल्ड 4 स्ट्रोक OHC सिंगल-सिलेंडर इंजन दे सकती है जो 6500 आरपीएम पर 15 एनएम का अधिकतम टॉर्क और 8500 आरपीएम पर 15.8 पीएस की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। होंडा कंपनी इस स्कूटर में CVT गियरबॉक्स का विकल्प देने जा रही है। इसके अलावा इसमें आपको 8.1 लीटर की फ्यूल क्षमता देखने को मिल सकती है।
Honda PCX160 स्कूटर के फीचर्स
होंडा PCX160 अपकमिंग स्कूटर के अंदर कंपनी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुटरेस्ट, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल ट्रिप मीटर, अंडर सीट स्टोरेज, डिजिटल फ्यूल गेज, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, 135 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, ट्यूबलेस टायर और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स का सपोर्ट दे सकती है।
Honda PCX160 स्कूटर का सस्पेंशन और ब्रेक
होंडा कंपनी के इस नए स्कूटर में आपको आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिल सकता है जबकि पीछे की तरफ यूनिट स्विंग टाइप सस्पेंशन देखने को मिलेगा। वहीं अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस होंडा स्कूटर के आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकते हैं।
Honda PCX160 स्कूटर की लॉन्च डेट और कीमत
होंडा कंपनी फिलहाल अपने अपकमिंग होंडा PCX160 स्कूटर पर काम कर रही है, लेकिन जल्द ही कंपनी इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।
हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई तय लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है और न ही इसकी कीमत के बारे में कोई अपडेट मिला है। हालांकि लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा कंपनी के इस नए स्कूटर की कीमत 1.20 रुपये के आसपास हो सकती है
Honda Activa 125 : शानदार माइलेज और कम EMI के साथ नए साल के लिए परफेक्ट स्कूटर