(Honda Launched Activa EV) काफी इंतज़ार के बाद हौंडा ने भी अपनी लोकप्रिय एक्टिवा को इलैक्र्टिक आ रही है। पहले एक्टिवा ही हौंडा का काफी लोकप्रिय प्रोडक्ट रहा है और अब यह EV में आने पर तो और भी धडले से बिकेगी, इसमें काफी जबरदस्त मोटर होने के साथ ही शानदार राइडिंग रेंज और स्वैपेबल बैटरी सेटअप होगा। एक्टिवा को कई जबरदस्त फीचर्स से लेस्स किया जाएगा इसमें हल्का लेकिन मजबूत फ्रेम, CBS ब्रेकिंग सिस्टम, एडवांस सस्पेंशन, जबरदस्त परफॉरमेंस मिलेगी यह आपके लिए काफी बेहतरीन विकल्प हो सकता है, आइये जानें और क्या है खास…

होंडा एक्टिवा ईवी की पावर

एक्टिवा इलैक्ट्रिक में जबरदस्त परफॉर्मन्स के लिए 6 kW PMSM इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर चल सकती है। जो काफी बेहतर है। इसमें 3 ड्राइविंग मोड भी मिलते है जो जिससे पावर कम ज्यादा कर सकते है। इसकी रेंज 102 किलोमीटर है। जो अस्स पास के लिए काफी अच्छी है।

होंडा एक्टिवा बैटरी सुरक्षा

एक्टिवा में 3 kWh लिथियम-आयन बैटरी आती है जो दो पोर्टेबल बैटरी पैक में में बाटी गई है। बैटरी पैक को स्वैपेबल तकनीक से बनाया गया है, जो अधिक सुविधा देती है। IP65 रेटिंग के साथ बैटरी अत्यधिक धूल और पानी से बचती है। होंडा एक्टिवा कीमत में ही एक पोर्टेबल चार्जर निःशुल्कदिया जाता है। फ़ास्ट-चार्जिंग के बारे में नहीं बताया गया है। एक्टिवा ईवी एक CBS (कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम) से लैस है।

फ्रंट ब्रेक सिस्टम में 160 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर ब्रेक सिस्टम में 130 मिमी ड्रम ब्रेक मिलते है। इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील शामिल है। इसमें 171 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी है, इसलिए ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर सवारी करना सुविधाजनक है। स्कूटर की लंबाई 1854 मिमी, चौड़ाई 700 मिमी और ऊंचाई 1125 मिमी है, जबकि स्थिरता के लिए व्हीलबेस 1310 मिमी है।

यह भी पढ़ें:  Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स

यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM