Honda City ZX खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो न करें देरी, सवा दो लाख में करें सपना पूरा

0
107
Honda City ZX खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो न करें देरी, सवा दो लाख में करें सपना पूरा
Honda City ZX : खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो न करें देरी, सवा दो लाख में करें सपना पूरा

Honda City ZX Car, (आज समाज), नई दिल्ली: अगर आप कोई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर बिल्कुल टाइम खराब ना करें। हम आपको एक सुनहरे आफर की यहां जानकारी देने जा रहे हैं। आपने होंडा सिटी जेडएक्स (Honda City ZX) का तो नाम सुना ही होगा, जो आज के टाइम में हर किसी की पसंद बनी हुई है। इस गाड़ी को खरीदने के लिए लोगों का इसलिए तांता लगा रहता है, क्योंकि इसका माइलेज, लुक व डिजाइन एकदम गजब है जो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है।

सस्ते में खरीदें सेकेंड हैंड मॉडल

देश की धाकड़ आॅटो कंपनियों में गिने जाने वाली होंडा सिटी गाड़ी अक्सर अपनी खूबियों से हर किसी का दिल जीत लेती है। कंपनी की जेडएक्स कार खरीदने का सुनहरा आॅफर यह है कि आप इस गाड़ी के सेकेंड हैंड मॉडल को सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं। आप इस वेरिएंट को अगर शोरूम से खरीदने का हिसाब से लगा रहे हैं तो छप्परफाड़ कीमत चुकानी होगी, लेकिन भारत में कई ऐसी संस्थाएं हैं जो हर किसी को अमीर बनाने का काम कर रही हैं।

शोरूम में कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश

शोरूम में Honda City ZX की कीमत 16 लाख रुपए से ज्यादा निर्धारित है। गाड़ी के माइलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में आराम से यह 19 किमी तक चल सकती है। इस गाड़ी में चार दरवाज हैं। इंजन भी एकदम दमदार है, लेकिन हम यहां सेकेंड हैंड मॉडल की बात कर रहे हैं, जिसकी खरीदारी कर आप पैसों की बचत कर सकते हैं।

ओएलएक्स पर लिस्टेड है यह मॉडल

Honda City ZX के साल 2008 मॉडल को बिक्री के लिए ओएलएक्स पर लिस्ट किया गया है। गाड़ी अभी अपने पहले मालिक के पास ही है,क जहां से आप सस्ते में खरीदारी कर घर ला सकते हैं। आप इस गाड़ी को कुल 2,25,000 रुपए में खरीदकर घर ला सकते हैं। आपको ओएलएक्स से गाड़ी की खरीदारी करने पर किसी तरह का फाइनेंस प्लान नहीं करना होगा। एक मुश्त पूरी रकम ट्रांसफर करनी होगी। इसलिए मौका हाथ से न गंवाएं नहीं तो पछताओगे।

ओएलएक्स सेकेंड हैंड वाहनों की खरीदारी का बड़ा हब

ओएलएक्स सेकेंड हैंड वाहनों की खरीदारी का बड़ा हब बन गई है। आप भी ओएलएक्स पर जाकर बहुत सस्ती कीमत में इसकी खरीदारी कर सकते हैं। इससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा ई-बे, क्विकर वेबसाइट पर भी जाकर आप सस्ते में गाड़ियों और बाइक्स की खरीदारी कर सकते हैं। यहां आपको पुराने मॉडल मिलते हैं। आॅनलाइन तरीके से भी आप गाड़ी खरीद सकते हैं। कीमत सब जगह एक बार में ही चुकानी होगी।