(Honda CB750 Hornet) हौंडा कंपनी काफी जबरदस्त और रेलयेबल बाइक मार्किट में उतरती है , और डिजाइन तो इतने जबरस्त होते है की ग्राहक देखर ही लभ्लुह हो जाता है। ऐसे ही कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक Honda CB750 Hornet जल्द ही लॉन्च होने वाली है यह डिजाइन में खास होने के साथ ही जबरदस्त इंजन के साथ भी है , आइये जाने इस बाइक की कुछ खास बातें …
होंडा CB750 हॉर्नेट फीचर्स
बाइक के फीचर्स की बात करने से पहले बता दे कि यह बाइक लंबी राइड के लिए काफी आरामदायक और जबरदस्त परफॉर्मन्स के साथ के साथआएगी।
बाइक का डिजाइन भी काफी बेहतरीन बनाया गया है जो बाइक को स्पोर्टी लुक देता है। फ्रंट साइड आक्रामक डिज़ाइन के साथ कलर फुल सस्पेंशन इस बाइक की लुक्स में चार चाँद लगा देते है। डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले अलावा , डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पैसेंजर फुटरेस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट ऑप्शन, एलईडी हेडलाइट्स आदि।
755cc इंजन
यह बाइक 755cc, पैरेलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन है जो क्रैंक के साथ आता है, यह इंजन 90 bhp की पावर और 75 Nm का टॉर्क देता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह बाइक आती है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया है। इस बाइक की टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है। एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होकर 11.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। यह बाइक 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स
यह भी पढ़ें: JioHotstar IPL subscription offer : Airtel देगा 100 रुपये में इतने दिन फ्री देखें …