चंडीगढ़ : भारत में प्रीमियम कार की अग्रणी निर्माता होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) ने आज अपनी प्रीमियम सेडान होंडा सिटी का बीएस-6अनुपालन वाला वर्जन पेश करने की घोषणा की। इस पेशकश के साथ, होंडा सिटी देश में पहली मिड-साइज सेडान कार बन गई है, जो सरकार द्वारा तयसमय-सीमा से पहले बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध, है। बीएस-6 अनुपालन वाली होंडा सिटी का पेट्रोल वर्जन मैनुअल औरऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकाल डीजल वर्जन बाद में पेश किया जाएगा।उत्पाद संवर्धन में एक और फीचर जोड़ते हुए, होंडा सिटी का वी,वीएक्स् और जेडएक्स वेरिएंट अब एक उन्नत इंफोटेनमेंट सिस्टंम डिजिपैड 2.0 के साथ उपलब्ध है। 17.7 सेमी उन्नत टचस्क्रीन ऑडियो, वीडियो औरनेवीगेशन सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के जरिये आसान स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके अलावा यह इन-बिल्ट सैटेलाइटलिंक्डं टर्न-बाई-टर्न नेवीगेशन, यूएसबी वाई-फाई रिसीवर के जरिये लाइव ट्रैफिक सपोर्ट, वॉयस कमांड, मेसैज, ब्लू-टूथ हैंड्सफ्री टेलीफोनी एवं ऑडियोऔर वायरलेस इंफ्रारेड रिमोट जैसी उन्नत क्षमताओं से सुसज्जित है।इस लॉन्च पर बोलते हुए, श्री राजेश गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक, विपणनएवं बिक्री, होंडा कार्स इंडिया लि. ने कहा कि होंडा, भारत सरकार के नीतिगत ढांचे के अनुरूप अपने नवीनतम और उन्नशत पर्यावरण अनुकूलप्रौद्योगिकियों को भारतीय बाजार में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। बीएस-6 होंडा सिटी को लॉन्च करने के बाद हम अपने पोर्टफोलियो के अन्य मॉडल केबीएस-6 संस्करणों को भी सिलसिलेवार तरीके से पेश करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि होंडा सिटी में नया डिजिपैड 2.0 हमारे उपभोक्ताओं को बेहतर पहुंचऔर कनेक्टिविटी के साथ समृद्ध फीचर्स प्रदान करेगा, जो काफी सुविधानक हैं।
Home अर्थव्यवस्था Honda Cars India introduced BS-6: होंडा कार्स इंडिया ने पेश की बीएस-6 अनुपालन वाली होंडा सिटी
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.