Honda Amaze Facelift : होंडा अमेज फेसलिफ्ट: इसके नए डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स की एक झलक, 4 दिसंबर को होगी लॉन्च

0
45
Honda Amaze Facelift: A glimpse of its new design and safety features, will be launched on December 4

Honda Amaze Facelift : अगर आप जल्द ही कोई नई सेडान कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा 4 दिसंबर को अपनी लोकप्रिय सेडान अमेज का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है।

आपको बता दें कि लॉन्च से पहले ही होंडा अमेज फेसलिफ्ट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। न्यूज वेबसाइट गाड़ीवाड़ी पर प्रकाशित एक खबर के मुताबिक डीलरशिप पर पहुंची अमेज फेसलिफ्ट की लीक हुई तस्वीरों से इसके नए डिजाइन और अपग्रेडेड इंटीरियर का पता चलता है।

कार का डिजाइन कुछ इस तरह होगा

डिजाइन के तौर पर नई अमेज में आगे की तरफ हनीकॉम्ब पैटर्न वाली बड़ी ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों तरफ इंटीग्रेटेड DRL के साथ स्लीकर LED हेडलैंप दिए गए हैं। ग्रिल के ऊपर कनेक्टेड क्रोम स्ट्रिप और अपग्रेडेड क्लैमशेल बोनट इसे प्रीमियम टच देते हैं।

वहीं, पीछे की तरफ LED टेल लैंप और नए डिजाइन वाला बंपर दिया गया है। वहीं, नई अमेज में शार्क फिन एंटीना, रिवर्स कैमरा और नए एलॉय व्हील भी शामिल हैं। आपको बता दें कि इस स्पाई शॉट में डुअल-टोन इंटीरियर के साथ नया ब्लू कलर देखने को मिला है।

8-इंच टचस्क्रीन से लैस है कार

दूसरी तरफ, कार के केबिन में डैशबोर्ड लेआउट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

वहीं, ग्राहकों को कार के अंदर डुअल-टोन कलर स्कीम, नई अपहोल्स्ट्री, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल-पैन सनरूफ भी दिया गया है जो सेडान की प्रीमियम अपील को बढ़ाता है।

कार में है 6-एयरबैग सेफ्टी

अगर सेफ्टी के लिहाज से देखा जाए तो नई सेडान के सभी वेरिएंट में अब 6-एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक भी दी गई है।

दूसरी ओर, पावरट्रेन के तौर पर कार में मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा गया है जो 90bhp की अधिकतम पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। आपको बता दें कि लॉन्च होने के बाद नई अमेज का मुकाबला मार्केट में मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से होगा।

Kia Syros : किआ सिरोस 19 दिसंबर को भारत में होगी लॉन्च, कीमत 9 लाख रुपये से शुरू, जानें फीचर्स