Honda Activa E : होंडा ने आखिरकार भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा ई लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर डिजाइन के मामले में पेट्रोल एक्टिवा से बिल्कुल अलग है। इतना ही नहीं, इसमें कई ऐसे फीचर्स भी हैं जो इसे अपने सेगमेंट में खास बनाते हैं। साथ ही, इसमें स्वैपेबल बैटरी की सुविधा भी है। यह स्कूटर आपको 5 कलर ऑप्शन में मिलेगा।
फिलहाल इस स्कूटर की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। अगर आप भी एक्टिवा ई बुक करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां हम आपको 5 ऐसे फीचर्स बता रहे हैं जो इस स्कूटर को बेहद खास बनाते हैं।
Honda Activa E का स्टाइलिश डिजाइन
होंडा एक्टिवा ई का डिजाइन सिंपल होने के साथ-साथ आकर्षक भी है। इसे युवाओं के साथ-साथ फैमिली क्लास को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें एप्रन-माउंटेड एलईडी हेडलैंप और हैंडलबार काउल पर एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ एलईडी टेल लाइट दी गई है और यहां से यह स्कूटर बेहद खूबसूरत दिखता है, एलईडी टेल लाइट क्लस्टर पर डार्क स्मोक इफेक्ट दिया गया है।
इसे पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जो पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैटे फॉगी सिल्वर मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक हैं।
स्वैपेबल बैटरी की सुविधा
होंडा एक्टिवा ई-स्कूटर में 1.5kWh की स्वैपेबल बैटरी दी गई है, जिसकी कुल क्षमता 3kWh है। फुल चार्ज होने के बाद यह 102 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। हालांकि, इन बैटरियों को निकालकर घर पर चार्ज नहीं किया जा सकता है। इस स्कूटर की बैटरी खत्म होने के बाद आप इसे होंडा के स्वैपेबल बैटरी स्टेशन पर जाकर ही बदल सकते हैं या चार्ज कर सकते हैं।
ऐसे में होंडा स्वैपेबल बैटरी के लिए कई स्टेशन बनाएगी। डेली यूजर्स के हिसाब से स्वैपिंग स्टेशन खोले जाने की संभावना है। आपको बता दें कि हाल ही में बेंगलुरु में 84 स्वैपिंग स्टेशन शुरू किए गए हैं।
बड़ा TFT डिस्प्ले
एक्टिवा ई के टॉप वेरिएंट में बड़ा TFT डिस्प्ले मिलेगा जिसे सूरज की रोशनी में भी आसानी से पढ़ा जा सकेगा। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल अलर्ट और नेविगेशन होगा। लेकिन यह डिस्प्ले टचस्क्रीन नहीं है और सेटिंग में नेविगेट करने के लिए आपको हैंडलबार पर टॉगल स्विच का इस्तेमाल करना होगा।
पावरफुल मोटर
होंडा के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्विंग आर्म-माउंटेड मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 6kW का पीक आउटपुट देता है। दावा है कि यह सिर्फ 7.3 सेकंड में 0-60kmph की रफ्तार पकड़ सकता है। इसमें तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं, जो इको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट हैं। इसकी टॉप स्पीड 80kmph है।
डिलीवरी कब शुरू होगी
होंडा ने भारत में नई एक्टिवा ई को पेश कर दिया है। लेकिन इसकी कीमत का ऐलान अगले साल जनवरी 2025 में किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं, इस स्कूटर की डिलीवरी फरवरी 2025 में शुरू होगी।