Honda Activa: इस तरह पैसे बचाकर खरीदें एक्टिवा, 25 हजार से शुरू है कीमत

0
311
Honda Activa इस तरह पैसे बचाकर खरीदें एक्टिवा, 25 हजार से शुरू है कीमत
Honda Activa : इस तरह पैसे बचाकर खरीदें एक्टिवा, 25 हजार से शुरू है कीमत

Honda Activa Scooter, आज समाज, नई दिल्ली: टू व्हीलर बाजार में आने वाली होंडा एक्टिवा अपने एडवांस फीचर्स और जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है। इसका डिजाइन बेहतरीन है और कंपनी इसमें ज्यादा माईलेज भी देती है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं। तो जान लीजिए कि मार्केट से यह स्कूटर आपको लगभग 80 हजार रुपए में मिलेगी, लेकिन हमारे बताए तरीके से इस स्कूटर को आप इससे आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

एडवांस इंजन, 50 तक माईलेज

होंडा एक्टिवा स्कूटर के इंजन में आपको 109.51cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 7.84Ps का अधिकतम पावर और 8.9Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इस स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों ओर ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगा है, जिससे इसमें काफी बेहतर ब्रेकिंग मिलता है। इसके माईलेज की बात करें तो यह स्कूटर 50 kmpl  तक का माईलेज दे सकती है।

बेस्ट परफॉरमेंस आफर करने वाला स्कूटर

होंडा एक्टिवा एक बेस्ट परफॉरमेंस आफर करने वाला स्कूटर है। सेल के मामले में यह बाइक्स से मुकाबला यह करता  है। अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं और कम बजट होने के कारण परेशान हैं तो इस रिपोर्ट में आज आप इसके कुछ पुराने मॉडल पर मिल रहे डील्स के बारे में जानेंगे, जिसका लाभ उठाकर आप इसे काफी कम कीमत में खरीद पाएंगे।

बेहतरीन आफर

Olx वेबसाइट पर 2016 मॉडल होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की सेल हो रही है। यह ब्लैक कलर की स्कूटर है। जिसे 51,000 किलोमीटर तक इसके ओनर ने ड्राइव किया है। इसकी कीमत की बात करें तो यहाँ पर इसे महज 25,000 रुपए में दिया जा रहा है। होंडा एक्टिवा (Honda Activa) के 2019 मॉडल को Olx वेबसाइट पर विजिट करके चेक किया जा सकता है। यह स्कूटर 30,000 किलोमीटर तक ड्राइव की गई है और काफी अच्छी कंडीशन में रखी गई है। इस स्कूटर को यहां से 35,000 रुपए में खरीदा जा सकता है।