Homemade Sunscreen Cream
आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Homemade Sunscreen Cream : गर्मियों में तेज धूप से चेहरे को स्वस्थ रखने के लिए सनस्क्रीन लगना बहुत ज़रूरी है। तेज धूप के कारण हमारी स्किन में टैनिंग यानी सांवलापन आ जाता है और धूप की वजह से त्वचा का निखार भी चला जाता है। वैसे तो बाजार में कई सनस्क्रीन क्रीम्स मौजूद हैं लेकिन इसमें बहुत सारे केमिकल्स पाए जाते हैं। जिससे चेहरे पर चकत्ते, रैश, रेडनेस, पिंपल्स आदि समस्याऐं होने लगती हैं।
कूलिंग इफेक्ट
एलोवेरा जेल में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है यह यूवी किरणों के प्रभाव से स्किन को बचाते है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण भी मौजूद होते हैं जो हमारी स्किन को डैमेज होने से बचाता है। यह स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है हमारी त्वचा से डेड सेल्स को निकालकर त्वचा की देखभाल करता है। गर्मियों में घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन को आप चेहरे, गर्दन और हाथों पर जरूर लगाना चाहिए। पिपरमिंट ऑयल में विटामिन ई, बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो हमारी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाते हैं।
नेचुरल सनस्क्रीन क्रीम तैयार करने की सामग्री
- एलोवेरा जैल- 1/2 कप
- नारियल का तेल- 1 चम्मच
- पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल- 10-12 बूंदें
नेचुरल सनस्क्रीन क्रीम तैयार करने की विधि
- सनस्क्रीन बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल लें।
- अब इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल डालकर इसको अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब 10-12 बूंदें इसमें पिपरमिंट ऑयल की डालें।
- इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद एक गाढ़ा और क्रीमी पेस्ट तैयार करें।
- अब आपका नेचुरल सनस्क्रीन बनकर तैयार है।
- आप इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके फ्रिज में रख सकते हैं।
Homemade Sunscreen Cream
READ ALSO : गर्मियों के मौसम में टॉय करें ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक Dry Fruits Milk Shake
READ ALSO : गर्मियों में लस्सी का सेवन करना है बहुत लाभकारी Lassi Beneficial in Summer