सर्दियों में फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए घर पर बनाए शहद और आटे का मास्क, ऐसे करें इस्तेमाल

0
527
Homemade honey and flour mask to soften cracked heels in winter
Homemade honey and flour mask to soften cracked heels in winter

आज समाज डिजिटल, अंबाला :

फटी एड़ियों से राहत पाने के लिए आप महिलाएं क्रीम, लोशन और कई तरह की चीजें भी इस्तेमाल करती हैं। ड्राइनेस के कारण स्किन रुखी और बेजान होने लगती है। इसके अलावा ठंडी हवाओं के कारण भी पैरों में ड्राइनेस होने लगती है। लेकिन समस्या से राहत नहीं मिल पाती, ऐसे में आप फटी एड़ियों से राहत पाने के लिए शहद से बना फूटमास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मास्क से आपको फटी एड़ियों की समस्या से राहत मिलेगी। तो चलिए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका…किस तरह करें शहद का इस्तेमाल

शहद का मास्क बनाने की सामग्री

चावल का आटा – 2 चम्मच
शहद – 2 चम्मच
पानी या गुलाब जल – जरुरतअनुसार

बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में चावल का आटा मिलाएं। फिर इसमें थोड़ा सा पानी डालें।
  • दोनों चीजों को मिक्स करें और फिर इसमें शहद मिलाएं।
  • मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें और स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।
  • फिर पेस्ट को पैरों पर लगाएं। 30-40 मिनट के बाद पैर साफ कर लें।
  • इस फूट मास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2-3 बार कर सकती हैं।

मास्क लगाने के फायदे

Homemade honey and flour mask to soften cracked heels in winter
Homemade honey and flour mask to soften cracked heels in winter

रोजाना पैरों पर शहद और आटे का मास्क लगाने से फटी एड़ियों की समस्या से राहत मिलेगी। इससे आपकी एड़ियां और भी ज्यादा सुंदर दिखेंगी। शहद में पाए जाने वाले एंटीफ्लेमेटरी गुण पैरों के तलवों की सूजन से राहत दिलवाने में मदद करेंगे।इसके अलावा शहद में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन ठीक करने में मदद करते हैं। ब्लड सर्कुलेशन ठीक होने से कई तरह की बीमारियों से भी राहत मिलती है।

ये भी पढ़ें :रामकथा के समापन पर श्री विष्णु भगवान मन्दिर में हुआ हवन

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पंचकूला से ऑनलाइन करेंगे विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की लांचिंग

ये भी पढ़ें : हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना महिलाओं के उत्थान में देगी योगदान

ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

Connect With Us: Twitter Facebook