Homeless from Bigg Boss house, Shefali makes a big charge on Aseem Riyaz: बिग बॉस के घर से बेघर हुई शेफाली ने असीम रियाज पर बहुत बड़ा आरोप

0
278

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर हुई शेफाली ने असीम रियाज पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है जिसमें उन्होंने कहा है कि हिमांशी से पहले असीम ने उन्हें अप्रोट करने की कोशिश की थी। हालांकि असीम ने कभी सीधे तौर पर उन्हें कुछ नहीं कहा, लेकिन घरवाले उसकी मंशा समझ गए थे। शेफाली को कम वोट्स मिलने की वजह से घर से बाहर जाना पड़ा था। असीम और शेफाली पहले अच्छे दोस्त थे। दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी, लेकिन फिर दोनों के बीच दरार आ गई।
शेफाली ने कहा, ‘मैंने असीम को यह क्लीयर कर दिया था कि मेरा उस पर कोई इंट्रेस्टेट नहीं है। मैं पहले से शादीशुदा हूं और उससे कई साल बड़ी हूं।’