Home remedies : अगर आप भी हैं सफेद बालों से परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

0
257
Home remedies

Home remedies : समय से पहले सफेद होते बालों को देख लोगों का मन उदास हो जाता है। लेकिन, प्री-मैच्योर हेयर एजिंग या समय से पहले बालों का सफेद हो जाना , आज एक ऐसी समस्या बन गया है जिससे बच पाना मुश्किल ही है। प्रदूषण, लाइफस्टाइल और अन्य कारणों से आज कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं। इन सफेद बालों की समस्या से बचने और बालों को काला-घना बनाए रखने के लिए ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे।

हर्बल ऑयल

नारियल के तेल में आंवले का पाउडर मिलाकर उसका एक पेस्ट तैयार करें। यह पेस्ट बालों में 30-40 मिनट तक लगाकर रखें। यह बालों की ड्राईनेस की समस्या को दूर करेगा और बालों को काला भी बनाएगा।

आंवला

आंवला में विटामिन सी पाया जाता है जो बालों के लिए एक जरूरी पोषक तत्व है। यह बालों की मजबूती और चमक बढ़ाता है। आप अपनी कॉमन हेयर प्रॉब्लम्स से राहत पाने के लिए आंवले का इस्तेमाल कर सकते हैं। आंवले का पाउडर अपने हेयर ऑइल या मेंहदी में मिलाएं और इसे अपने बालों पर लगाएं।

नींंबू और आंवला से बाल होंगे काले

आंवला पाउडर में और नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाने से भी बाल नेचुरली काले रहते हैं। यह एक नेचुरल मिश्रण है जो समय से पहले सफेद होने वाले बालों को काला बनाने का काम करता है। नींबू का रस बालों की शाइन और कलर सुधारता है तो वहीं आंवले से उन्हें पोषण मिलता है।

आंवला और करी पत्ता

नारियल के तेल में थोड़ा-सा सूखा आंवला पाउडर और कुछ करी पत्ते अच्छी तरह उबालकर पका लें। इस तेल को ठंडा कर लें और किसी बोतल में भर लें। जब भी शैम्पू करना हो तो इस तेल से बालों और सिर की मसाज करें।