Home remedies : रोजमर्रा के जीवन में व्यक्ति को कभी घुटनों के दर्द, तो कभी कमर व टांगों में ऐेंठन का सामना करना पड़ता है। शारीरिक अंगों में होने वाली दर्द व सूजन के चलते चलने फिरने और उठने बैठने में तकलीफ बढ़ जाती है। ऐसे में समस्या को जल्द दूर करने के लिए अक्सर लोग पेन किलर्स की मदद लेते हैं। मगर बार बार दर्द को इग्नोर करने और एंटीबायोटिक के सेवन को बढ़ाने से समस्या क्रानिक रूप धारण कर सकती है। ऐसे में कुछ हर्बल उपायों की मदद समस्या को दूर करने में मदद मिलती है। जानते हैं दर्द की समस्या को दूर करने के लिए कुछ नेचुरल उपाय ।
1. जायफल का तेल
जायफल के तेल में कैम्फीन, लिनालूल और यूजेनॉल समेत कई कंपाउड पाए जाते हैं। इससे शरीरिक अंगों में बढ़ने वाली दर्द और सूजन को दूर करने में मदद मिलती है। इसकी मदद से जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, गठिया और पीरियड क्रैम्प को दूर किया जाता है। जायफल के तेल को नारियल तेल समेत किसी भी कैरियर ऑयल में मिलाकर स्किन पर अप्लाई करने से इन्फ्लेमेशन से राहत मिलती है।
2. हल्दी का करें सेवन
औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी सूजन, दर्द व घाव को भरने में मदद करती है। इसमें मौजूद एंटी सेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण दर्द और सूजन को दूर करते हैं। इसमें पाया जाने वाला करक्यूमिन कंपाउड के चलते शारीरिक अंगों में बढ़ने वाले दर्द को दूर किया जा सकता है। हल्दी को दूध में मिलाकर या पानी में उबालकर पीने से शरीर को लाभ मिलता है।
3. अदरक की चाय
अदरक में एंटी इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं। इससे पेट दर्द और ब्लेटिंग की समस्या को दूर करने के अलावा शरीर में होने वाले दर्द को भी दूर करने में मदद मिलती है। एनसीबीआई की रिसर्च के अनुसार अदरक में एनलजेसिक प्रॉपर्टीज़् पाई जाती है। इससे शरीर एक्टिव रहता है और मसल्स पेन से राहत मिल जाती है। ऐसे में अदरक को चाय में उबालकर पीने और जिंजर ऑयल को स्किन पर अप्लाई करने से दर्द कम होने लगता है।
4. हॉट और कोल्ड क्रप्रैस
मसल्स में बढ़ने वाली सूजन को दूर करने और टिशू रिपेयरिंग के लिए कोल्ड मसाज फायदेमंद साबित होती है। इससे ब्लड वेसल्स रिलैक्स होते हैं और इंफ्लामेशन को कम किया जा सकता है। इसके अलावा शरीर में दर्द को कम करने और थकान से राहत पाने के लिए हॉट वॉटर बॉटल कस इस्तेमाल करें।
5. लौंग का तेल
लौंग के तेल में यूजेनॉल कंपाउड पाया जाता है। इस एंटीऑक्सीडेंटस की मदद से सूजन के अलावा दांतों में बढ़ने वाले दर्द को कम किया जा सकता है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। इससे ओरल हेल्थ को मज़बूती मिलती है और केविटी का खतरा कम होने लगता है। इसे रूई की मदद से दांतों पर अप्लाई करने से मदद मिलती है। इसके अलावा घुटनों में बढ़ने वाले दर्द को दूर करने के लिए कुछ बूंद तेल लेकर मसाज करें। इससे शरीर को गर्माहट की प्राप्ति होती है।
6. गार्लिंक मिल्क
पैरों और कंधों में बढ़ने वाले दर्द को कम करने के लिए दूध में लहसुन की कलियों को काटकर डालें और कुछ देर तक उबलने दें। उसके बाद उस दूध को छानकर उसका सेवन कर लें। इससे मांसपेशियां रिलैक्स होती है और शरीर में होने वाली ऐंठन से भी बचा जा सकता है।
7. लैवेडर ऑयल
कॉम्प्लीमेंटरी थेरेपीज़ इन मेडिसिन की रिपोर्ट के अनुसार लैवेंडर ऑयल के इस्तेमाल से दर्द को दूर करके शरीर को सुकून प्रदान करता है। दरअसल, अरोमाथेरेपी के लिए प्रयोग किया जाने वाला लैवेंडर ऑयल सिरदर्द को दूर करने में मदद करता है।