नई दिल्ली। दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड में मचे बवाल के बीच मंगलवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उच्चस्तरीय बैठक की। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सुबह की हिंसक झड़प और किसान आंदोलन ट्रैक्टर रैली में अराजकता होने पर गृह मंत्रालय ने बैठक बुलाई। इस बैठक में कई आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में दिल्ली की कानून व्यवस्था पर चर्चा हुई। बता दें कि केंद्र सरकार केनए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने आज ट्रैक्टर परेड निकाली थी, जिसमें आईटीओ में जबरदस्त हिंसा हुई। अराजकता बढ़ी। परेड निकाल रहे किसानों का एक गुट निर्धारित रूट से अलग चला गया। किसान लाल किले के ऐतिहासिक स्मारक तक पहुंच गए, जहां उन्होंने अपने झंडे लगा दिए। लाल किले पहुंचे प्रदर्शनकारी उस ध्वज-स्तंभ पर भी अपना झंडा लगाते दिखे जिसपर प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। इन प्रदर्शनकारियों में ‘निहंग’ भी शामिल थे। दिल्ली में कमिश्नर ने संदेश दिया कि उपद्रवियों केसाथ सख्ती से निपटा जाए। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि एक्शन मोड मेंरहे। उपद्रवियों के साथ कठोरता और सख्ती के साथ निपटा जाए। आईटीओ और लाल किले पर अभी भी प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर रखा है।