Home Ministry issued advisory before Ayodhya verdict: अयोध्या फैसले से पहले गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

0
335

नई दिल्ली। अयोध्या मामले पर जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना सकता है। जिसे लेकर पहले ही सावधानी बरती जा रही है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक एडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर किसी तरह की अप्रिय घटना न हो और राज्यों में शांति बनी रहे इसके लिए एडवायजरी जारी की है। एडवायजरी के माध्यम से केंद्र सरकार ने राज्यों में अलर्ट रहने की सलाह दी है और साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश और खासतौर पर अयोध्या में सुरक्षा तैनाती के लिए अर्द्धसैनिक बलों के 4,000 जवानों को भेजा है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक आम परामर्श जारी किया गया है जिसमें उन्हें सभी संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात करने को कहा गया है। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि देश में कहीं भी, किसी भी स्थान पर कोई अप्रिय घटना नहीं हो।