गृह मंत्रालय ने बढ़ाई BSF Strength

0
422

50 किलोमीटर के दायरे तक चला सकेंगे तलाशी और जब्ती अभियान

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

BSF Strength देश के सीमावर्ती राज्यों में बढ़ रहीं नशा तस्करी और हथियार तस्करी की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने ताजा बयान जारी करते हुए सीमा सुरक्षा बल के अधिकारों और क्षेत्र में वृद्धि की है। इससे बीएसएफ पहले से ज्यादा विस्तृत तरीके से सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम होगी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों के पास अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को साझा करने वाले तीन नए राज्यों (असम, पश्चिम बंगाल और पंजाब) के अंदर 50 किमी की सीमा तक गिरफ्तारी, तलाशी और जब्ती करने की शक्ति होगी।

गृह मंत्रालय ने बताया क्यों लिया फैसला (BSF Strength)

गृह मंत्रालय (एमएचए) का दावा है कि सीमा पार से हाल ही में ड्रोन गिराए जाने ने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में इस विस्तार को प्रेरित किया है। हालांकि, यह कदम राज्य की स्वायत्तता पर बहस को तेज कर दिया है।

पंजाब सीएम ने जताया विरोध (BSF Strength)

पंजाब के मुख्यमंत्री पहले ही इसका विरोध कर चुके हैं। चरणजीत सिंह चन्नी कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे 50 किलोमीटर के दायरे में बीएसएफ को अतिरिक्त अधिकार देने के सरकार के एकतरफा फैसले की कड़ी निंदा करता हूं, जो संघवाद पर सीधा हमला है। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस तर्कहीन फैसले को तुरंत वापस लेने का आग्रह करता हूं।

अवैध गतिविधियों पर लगेगा अंकुश (BSF Strength)

एमएचए का दावा है कि यह निर्णय 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लिया गया है, लेकिन यह प्रशासनिक और राजनीतिक मुद्दों को भी उठा सकता है।