Home Minister’s visit to Jammu and Kashmir: शाह ने की मंदिर में पूजा

0
702
Home Minister's visit to Jammu and Kashmir

आज समाज डिजिटल, श्रीनगर:

Home Minister अमित शाह 3 दिवसीय दौरे के अंतिम दिन श्रीनगर पहुंचे और लोकप्रिय खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने माता की आरती उतारी और मंदिर की परिक्रमा भी की। इससे पहले रविवार को अमित शाह ने जम्मू का दौरा किया था और एक रैली को संबोधित किया था। इसके बाद देर शाम को वे मकवाल बॉर्डर पहुंचे थे जहां उन्होंने लोगों और सैनिकों से बातचीत की थी। उनके साथ जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा भी थे।

अमित शाह ने कहा था कि प्रधानमंत्री बनते ही नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए 55,000 करोड़ रुपए का पैकेज दिया था। आज 55,000 करोड़ रुपए के पैकेज में से 33,000 करोड़ रुपएखर्च हो चुका है, विकास की 21 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं।

Home Minister घाटी में नए मेडिकल कॉलेज किए स्थापित

अमित शाह ने कहा कि एक जमाना था कि जम्मू-कश्मीर में कहने को 5 लेकिन 4 ही मेडिकल कॉलेज थे। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर में 7 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हो चुकी है। रैली के दौरान अमित शाह ने कहा था कि 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म किया। इससे जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों को अपने अधिकार प्राप्त हुए। अब भारतीय संविधान के सभी अधिकार यहां के सभी लोगों को मिल रहे हैं।