रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि घायल पुलिसवालों से मिलने तो गृहमंत्री जा रहे हैं, और यदि गृहमंत्री किसानों के लिए भी दो शब्द कह देते तो कोई हानि नहीं होती, किसानों के दिल में भावना बनती कि सरकार हमारी है…पुलिस वाले भी हमारे भाई हैं और हमारे बीच से ही गए हैं, उन्हें कुछ होता है तो हमें भी दर्द होता है। दरअसल, जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर में भाकियू मुखिया नरेश टिकैत की पंचायत में शामिल होने जा रहे थे और कुछ वक्त के लिए बड़ौत रूके, जहां उन्होंने ये बात कही। जयंत ने ये भी कहा कि बल प्रयोग करके जनता को दबा नहीं सकते, अत्याचारी सरकार बन गई और धीरे-धीरे लोगों को अहसास हो रहा है। बागपत सांसद डा. सत्यपाल सिंह के ट्वीट कि लाल किले को जलियावाला बाग बनाना चाहते थे असामाजिक तत्व पर जयंत ने कहा कि लालकिले से बड़ा दर्द हुआ लोगों, लेकिन किसानों पर लाठीचार्ज हुआ, सैकड़ों किसान मर गए उनके प्रति संवेदना नहीं।रालोद उपाध्यक्ष जयंत चैधरी का बयान-घायल पुलिस वालों के बीच जा रहे गृहमंत्री, किसानों के लिए दो शब्द कह देते तो हानि नहीं होती, किसान के दिल में भावना बनती कि सरकार हमारी है, बल प्रयोग करके जनता को दबा नहीं सकते, अत्याचारी सरकार बन गई है, धीरे-धीरे लोगों को हो रहा है अहसास, बागपत सांसद डा. सत्यपाल के ट्वीट पर कहा-लालकिले से बड़ा दर्द हुआ लोगों को, किसानों पर लाठीचार्ज हुआ, सैकड़ों किसान मर गए उनके प्रति संवेदना नहीं, बड़ौत में जबरन किसानों का धरना खत्म कराने पर कहा-किसानों को हटाने के लिए डाला गया डाका, मुजफ्फरनगर पंचायत में शामिल होने से पहले कुछ देर के लिए बड़ौत रूके थे जयंत चौधरी