Home Minister would have also said two words for farmers too- Jayant Chaudhary: किसानों के लिए भी दो शब्द कह देते गृहमंत्री- जयंत चौधरी

0
324

रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि घायल पुलिसवालों से मिलने तो गृहमंत्री जा रहे हैंऔर यदि गृहमंत्री किसानों के लिए भी दो शब्द कह देते तो कोई हानि नहीं होतीकिसानों के दिल में भावना बनती कि सरकार हमारी है…पुलिस वाले भी हमारे भाई हैं और हमारे बीच से ही गए हैंउन्हें कुछ होता है तो हमें भी दर्द होता है। दरअसलजयंत चौधरी मुजफ्फरनगर में भाकियू मुखिया नरेश टिकैत की पंचायत में शामिल होने जा रहे थे और कुछ वक्त के लिए बड़ौत रूकेजहां उन्होंने ये बात कही। जयंत ने ये भी कहा कि बल प्रयोग करके जनता को दबा नहीं सकतेअत्याचारी सरकार बन गई और धीरे-धीरे लोगों को अहसास हो रहा है। बागपत सांसद डा. सत्यपाल सिंह के ट्वीट कि लाल किले को जलियावाला बाग बनाना चाहते थे असामाजिक तत्व पर जयंत ने कहा कि लालकिले से बड़ा दर्द हुआ लोगोंलेकिन किसानों पर लाठीचार्ज हुआसैकड़ों किसान मर गए उनके प्रति संवेदना नहीं।रालोद उपाध्यक्ष जयंत चैधरी का बयान-घायल पुलिस वालों के बीच जा रहे गृहमंत्रीकिसानों के लिए दो शब्द कह देते तो हानि नहीं होतीकिसान के दिल में भावना बनती कि सरकार हमारी हैबल प्रयोग करके जनता को दबा नहीं सकतेअत्याचारी सरकार बन गई हैधीरे-धीरे लोगों को हो रहा है अहसासबागपत सांसद डा. सत्यपाल के ट्वीट पर कहा-लालकिले से बड़ा दर्द हुआ लोगों कोकिसानों पर लाठीचार्ज हुआसैकड़ों किसान मर गए उनके प्रति संवेदना नहींबड़ौत में जबरन किसानों का धरना खत्म कराने पर कहा-किसानों को हटाने के लिए डाला गया डाकामुजफ्फरनगर पंचायत में शामिल होने से पहले कुछ देर के लिए बड़ौत रूके थे जयंत चौधरी