आज समाज डिजिटल,चण्डीगढ़:
हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने यह बात आज पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में कल से शुरू हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कही। इससे पहले उन्होंने खेल स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण भी किया।
खिलाडियों को नही होनी चाहिए किसी भी प्रकार की परेशानी
गृह मंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया गेम में 25 खेलों में पूरे देश से लगभग 8500 खिलाड़ी भाग ले रहे। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस की तैनाती के साथ-साथ महिला स्वास्थ्य कर्मियों की भी तैनाती की जाएं, ताकि खेलों में भाग लेने वाली युवा खिलाडियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पडे।
दूसरे राज्य से आने वाले खिलाडियों व स्टाफ को डायल 112 की हो जानकारी
उन्होंने कहा कि स्टेडियम के चारो तरफ डायल 112 की होडिंग भी लगाई जाए, ताकि दूसरे राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों ओर स्टॉफ को अगर किसी प्रकार की समस्या होती है तो वे डायल 112 पर संपर्क कर सकते है।
खेलों इंडिया का आयोजन हरियाणा के लिए बडे गर्व की बात
गृह मंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया गैम्स पंचकूला के साथ-साथ चंडीगढ़, अंबाला, शाहबाद व दिल्ली में भी आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों व कोच सभी की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेवारी है। यह हरियाणा के लिए बड़े गर्व की बात है कि इतने बड़े खेलों का आयोजन करने का अवसर हरियाणा को मिल रहा है।
खेलो इंडिया गेम को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक
श्री विज ने आज गृह सचिव श्री राजीव अरोड़ा और पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल के साथ स्टेडियम के मुख्य मंच सहित अन्य प्वाईंटो का निरीक्षण भी किया और बाद में उन्होंने डायल 112 मुख्यालय में पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर खेलो इंडिया गैम्स को लेकर किए गए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा भी की। बैठक में एडीजीपी एएस चावला, पुलिस आयुक्त पंचकूला डाॅ हनीफ कुरैशी, पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह सहित पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें : मूसेवाला केस में दिल्ली पुलिस पहुंची नेपाल, शूटर की तलाश
ये भी पढ़ें : जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या