नई दिल्ली । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भजपा सरकार 2024 तक एक-एक कर घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाली है। वह सोमवार को झारखंड में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे। अमित शाह ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वे कहते हैं कि एनआरसी क्यों ला रहे हो? घुसपैठियों को क्यों निकाल रहे हो? कहां जाएंगे, क्या कहेंगे? अमित शाह ने झारखंड के लोगों से भाजपा को वोट देने के लिए कहा और कहा कि उनका मत तय करेगा कि राज्य विकास के पथ पर बढ़ेगा या नक्सलवाद की राह पर। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड के लिये राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दे समान महत्व के हैं क्योंकि राज्य के लोग चाहते हैं कि नक्सलवाद की तरह ही आतंकवाद का भी खात्मा हो। उन्होंने दावा किया, ‘सीमा पर सुरक्षा में तैनात अधिकांश जवान झारखंड से हैं। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हवाई हमले और सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को उपयुक्त जवाब दिया है। झारखंड के लोग नक्सलवाद और आतंकवाद को समाप्त करना चाहते हैं। गृह मंत्री शाह ने विपक्ष और महागठबंधन पर निशाना लगाते हुए कहा कि आदिवासियों के अधिकारों का दोहन करने वाले, करोड़ों रुपये की घूसखोरी में शामिल और चुनावी टिकटों की खरीद-बिक्री करने वाले दल कभी झारखंड के विकास के लिये काम नहीं कर सकते।