Home Minister °feached the shelter of Siddhivinayak: गृहमंत्री सिद्धिविनायक की शरण पहुंचे, दर्शन पूजा कर पाया आर्शीवाद

0
259

सोमवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सिद्धिविनायक की शरण में पहुंचे। वहां उन्होंने पूजा अर्चना की। गृहमंत्री अमित शाह का मुंबई में भव्य स्वागत किया गया। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के सत्तारूढ़ दल में शामिल होने पर दोनों पार्टियों पर रविवार को तंज कसा था। शाह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे के गृह नगर में कहा, अगर भाजपा अपने दरवाजे पूरी तरह से खोल दे तो शरद पवार और पृथ्वीराज चव्हाण के सिवाय उनकी पार्टियों में कोई नहीं बचेगा। बता दें कि पूजा अर्चना कर सिद्धिविनायक का आर्शीवाद लेने के बाद अमित शाह वहां से निकल गए। वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की ओर से शुरू की गई ‘महाजनादेश’ यात्रा के दूसरे चरण की समाप्ति पर मुंबई पहुंचे थे। कार्यक्रम के लिए वह दक्षिण महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में थे।