Aaj Samaj (आज समाज), Home Minister Anil Vij , करनाल, 3अगस्त, इशिका ठाकुर
हरियाणा के गृहमत्री अनिल विज वीरवार को पूर्व मंत्री शशि पाल मेहता का हाल जानने मॉडल टाउन स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचे। पूर्व मंत्री शशि पाल मेहता का कुछ समय पूर्व ऑपरेशन हुआ है और वह अपने निवास स्थान पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
इस अवसर पर गृह मंत्री अनिल विज ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि नूह की घटना को लेकर सभी को शांति बनाकर रखनी चाहिए तथा सोशल मीडिया पर ना तो कोई उत्तेजना भरी पोस्ट डालनी चाहिए और ना ही उसे फॉरवर्ड करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नूह में हुए घटनाक्रम की पुलिस मुस्तैदी के साथ जांच कर रही है तथा इस संबंध मे 83 एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और 159 लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।
किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा :मंत्री अनिल विज
घटनाक्रम की जांच पूरी होने के बाद सारी बात सबके सामने रखी जाएगी, फिलहाल इस विषय पर पुलिस जांच कर रही है। मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस घटनाक्रम में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
सभी लोगों की सुरक्षा पर दिए गए मुख्यमंत्री के बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने कोई भी टिप्पणी नही की।
यह भी पढ़ें : Language Department : भाषा विभाग द्वारा जिला स्तरीय पंजाबी साहित्य सृजन एवं काव्य गायन प्रतियोगिताएं आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook