अंबाला। अंबाला शहर जग्गी सिटी सेंटर के प्रोपराइटर एवं समाजसेवी हरदीप सिंह जग्गी के बहनोई की मोहिंद्र सिंह का अचानक निधन हो गया था। जिसके चलते गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज रविवार शाम को जग्गी सिटी सेंटर पहुंचे और समाजसेवी हरदीप सिंह जग्गी से मुलाकात कर परिवार को सांत्वना दी। जिक्र करना जरूरी है कि मोहिंद्र सिंह का निधन 21 दिसंबर को गया था और 25 दिसंबर को उनकी अंतिम अरदास की गई थी।
गृहमंत्री अनिल विज ने समाजसेवी हरदीप सिंह जग्गी से मुलाकात करते हुए जग्गी परिवार को सांत्वना दी और कहा कि मोहिंद्र सिंह के निधन के कारण परिवार में जो क्षति हुई है उसे पुरा नहीं किया जा सकता। वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि मोहिंद्र सिंह को अपने चरणों में जगह दें। यहां पर हम आपको बता दें कि हरदीप सिंह जग्गी की तरह उनके बहनोई मोहिंद्र सिंह जग्गी भी हमेशा समाजसेवा के लिए आगे रहते थे। जब विज जग्गी सिटी सेंटर में सांत्वना देने पहुंचे तो उस समय दिवंगत के पुत्र गुरचरण सिंह शंटी, सुखविंद्र सिंह, हरदीप सिंह जग्गी की पत्नी बलविंद्र कौर, बीके जग्गी, दर्शन कौर, कवलीन कौर, वीरेश शांडिल्य, एडवोकेट संजीव चौधरी सहित कई सामाजिक लोग मौजूद रहे।
गृहमंत्री अनिल विज ने समाजसेवी हरदीप सिंह जग्गी से मुलाकात करते हुए जग्गी परिवार को सांत्वना दी और कहा कि मोहिंद्र सिंह के निधन के कारण परिवार में जो क्षति हुई है उसे पुरा नहीं किया जा सकता। वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि मोहिंद्र सिंह को अपने चरणों में जगह दें। यहां पर हम आपको बता दें कि हरदीप सिंह जग्गी की तरह उनके बहनोई मोहिंद्र सिंह जग्गी भी हमेशा समाजसेवा के लिए आगे रहते थे। जब विज जग्गी सिटी सेंटर में सांत्वना देने पहुंचे तो उस समय दिवंगत के पुत्र गुरचरण सिंह शंटी, सुखविंद्र सिंह, हरदीप सिंह जग्गी की पत्नी बलविंद्र कौर, बीके जग्गी, दर्शन कौर, कवलीन कौर, वीरेश शांडिल्य, एडवोकेट संजीव चौधरी सहित कई सामाजिक लोग मौजूद रहे।