Home minister Amit Shah’s all-party meeting on Corona, 23 thousand isolation beds will be ready in the coming week: गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना पर सर्वदलीय बैठक, आगामी सप्ताह में 23 हजार आइसोलेशन बेड तैयार होंगे

0
276

नईदिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी विकराल रूप लेती जा रही है। देश की राजधानी में कोरोना से संक्रमितों की संख्या मे ंलगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इस संदर्भ मेंकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना महामरी से निपटने के लिए सभी दलों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। यह बैठक मेंखास तौर पर कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए प्रभावी तरीकोंके बारे में संयुक्त रूप से विचार किया जाएगा। इस बैठक में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, भाजपा और बीएसपी को निमंत्रण दिया गया है। बैठक के संदर्भ में कांग्रेस के दिल्ली प्रमुख अनिल कुमार ने कहा, ‘मुझे गृह मंत्रालय से सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने का निमंत्रण मिला है। मैं बैठक में हिस्सा लूंगा और लोग सुझाव दे सकते हैं, जिन्हें मैं गृह मंत्री के सामने रखूंगा।’ बैठक में सकारात्मक सुझाव देंगे। गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के मरीज चालीस हजार से अधिक हो चुके हैं। अब तक दिल्ली में 1300 सेज्यादा लोग कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार की ओर से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आगामी सप्ताह में 23 हजार आइसोलेशन बेड तैयार किए जा रहे हैं। होटल, बैंक्वेट हॉल और अस्पताल भी चिह्नित किए गए हैं। अभी दिल्ली में कुल 38 हजार 958 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। होटलों 40 होटल में चार हजार बेड तैयार किए जा रहे हैं।