Hisar News : कल हिसार आएंगे गृहमंत्री अमित शाह

0
114
Hisar News : कल हिसार आएंगे गृहमंत्री अमित शाह
Hisar News : कल हिसार आएंगे गृहमंत्री अमित शाह

महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे गृहमंत्री
Hisar News (आज समाज) हिसार: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल हिसार आएंगे। अमित शाह हिसार के अग्रोहा मेडिकल कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारिया पूरी हो चुकी है। शाह जिंदल परिवार के विशेष निमंत्रण पर हिसार पहुंच रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में आ रहे अमित शाह को गुजराती पकवान भी परोसे जाएंगे। अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अमित शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

आईसीयू यूनिट का करेंगे लोकार्पण

अमित शाह अग्रोहा में आईसीयू यूनिट का लोकार्पण और पीजी हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा अग्रोहा मेडिकल कालेज परिसर में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण भी वह अपने हाथों से करेंगे। अग्रोहा मेडिकल कालेज में पहले केवल 8 बेड का आइसीयू था। वहीं अब इसे बढ़ाकर 30 बेड का कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने कल्चर को बढ़ावा देने वाले 5 और गाने किए बैन