Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी : देश के गृहमंत्री अमित शाह 16 जुलाई को हरियाणा के महेंद्रगढ़ का दौरा कर सकते हैं। इखढ की तरफ से अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में तकरीबन 3 माह बचे हैं। एक माह पहले संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हरियाणा में बड़ा झटका लगा है। पार्टी की 5 लोकसभा सीटें घट गई। इस झटके से उभरने के लिए भाजपा की तरफ से लगातार कोशिशें की जा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह खुद तैयारियों का जायजा लेकर रणनीति बनाने में जुटे है। 17 दिन के भीतर अमित शाह का ये दूसरा हरियाणा दौरा हो सकता है। संभावना है कि शाह विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे। वे कार्यकतार्ओं की बैठक भी लेंगे और उन्हें आगामी चुनावी की रणनीति की जानकारी देंगे। बता दें कि, 4 जून को आए लोकसभा चुनाव के परिणाम में बीजेपी को उम्मीद के अनुरूप हरियाणा में सफलता नहीं मिल पाई। पिछली बार लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप कर 10 की 10 सीटें जीतने वाली बीजेपी और कांग्रेस को इस बार 5-5 सीटें मिली है। बीजेपी कई अहम सीटें हार गई। हरियाणा में अक्टूबर माह में चुनाव प्रस्तावित है। बीजेपी लगातार दो बार से हरियाणा की सत्ता पर काबिज है। ऐसे में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए अभी से बीजेपी की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने कहा कि एक बैकवर्ड सेल की बड़ी मीटिंग होनी है। लेकिन इसके बारे में जानकारी कल देंगे। बाकी अमित शाह का दौरा फाइनल हो गया है।