नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानोंका आंदोलन चल रहा है। किसान चाहते हैं कि कृषि कानून को सरकार वापस ले। किसानों के साथ पांच दौर की बातचीत अब तक बेनतीजा निकली है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के साथ बातचीत जारी रखी है। हांलाकि इस बातचीत से अब तक कुछ निकल नहीं पाया है। इस बीच किसानों ने आज ‘भारत बंद’ बुलाया था। इन सबके बीच आज किसानों को बातचीत के लिए गृह मंत्री अमित शाह नेबुलाया है। यह बातचीत मंगलवार को शाम सात बजे होगी। बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान डटे हैं और ठंड और तकलीफों को नजरंदाज कर वह अपनी मांगों को मनवाने के लिए सर कार का विरोध कर रहे हैं। आज गृह मंत्री अमित शाह ने किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया है। जबकि किसानों ने अपना ‘भारत बंद’ जारी है। ‘भारत बंद’ का कई राज्यों में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। कहीं दुकानें बंद करवाई जा रही हैं, तो कहीं ट्रेन सेवाओं को बाधित किया गया है। गृह मंत्री से बैठक के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ”हमारी आज शाम 7 बजे गृह मंत्री के साथ बैठक है। हम अभी सिंघु बॉर्डर जा रहे हैं और वहां से गृह मंत्री से बातचीत करने के लिए जाएंगे।”