प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर लगाई बेटे संग डुबकी, यूपी सीएम और बाबा रामदेव भी रहे साथ

Amit Shah in Prayagraj (आज समाज), प्रयागराज : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आना जारी है। हर रोज करोड़ों श्रद्धालु यहां आकर पवित्र स्नान कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया। इस दौरान गृह मंत्री के साथ उनका बेटा जय शाह भी मौजूद था। उसने भी पवित्र स्नान किया। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और कई संत पवित्र स्नान में गृह मंत्री के साथ मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। वे केंद्रीय गृह मंत्री के साथ हैं जो पवित्र स्नान के लिए यहां पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रजत कुंभ भेंट कर शाह का स्वागत किया।

आज 14 करोड़ पार हो सकता है आंकड़ा

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ स्नान में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है। देश विदेश से लोग बड़ी संख्या में कुंभ स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं का जोश और आस्था इस बार नए रिकॉर्ड बना रही है। आज महाकुंभ का 15वां दिन हैं और आज श्रद्धालुओं की संख्या 14 करोड़ पार कर जाएगी। रविवार को 1.74 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई और पुण्य के भागीदार बने।

दो दिन बाद मौनी अमावस्या

दो दिन बाद मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान है इसलिए मेले में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आज गृहमंत्री अमित शाह भी महाकुंभ पहुंचेंगे और संगम स्नान करेंगे। महाकुम्भ-2025, रविवार को 1.74 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। अब तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ हर 12 साल में आयोजित किया जाता है और 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

परंपरा के अनुसार, तीर्थयात्री संगम गंगा, यमुना और सरस्वती (अब विलुप्त) के संगम पर आते हैं। नदियों में पवित्र स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष मिलता है। सनातन धर्म में निहित यह घटना एक दिव्य संरेखण का प्रतीक है, जो आध्यात्मिक सफाई और भक्ति के लिए एक शुभ अवधि बनाती है। महाकुंभ मेले में 45 करोड़ से अधिक आगंतुकों के आने की उम्मीद है, जो भारत के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है।

ये भी पढ़ें : Today Breaking News : देश के गृह मंत्री का आज करेंगे कुंभ स्नान

ये भी पढ़ें : Maha Kumbh Update : आज 14 करोड़ पार कर सकता है श्रद्धालुओं का आंकड़ा