Delhi Breaking News : गृह मंत्री अमित शाह दें इस्तीफा : कांग्रेस

0
134
Delhi Breaking News : गृह मंत्री अमित शाह दें इस्तीफा : कांग्रेस
Delhi Breaking News : गृह मंत्री अमित शाह दें इस्तीफा : कांग्रेस

देश के संविधान के निर्माता का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त : देवेंद्र यादव

कहा, अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर निकालेगी पदयात्रा

Delhi Breaking News (आज समाज) , नई दिल्ली। लोकसभा में शीतकालीन अधिवेशन के दौरान देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देश के संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ.भीवराम अंबेडकर पर की गई टिप्पणी ने अभी भी तूल पकड़ा हुआ है। विपक्षी दल लगातार भाजपा और केंद्र सरकार को निशाना बना रहे हैं और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

इसी के चलते दिल्ली कांग्रेस ने बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर पर गृह मंत्री के बयान को लेकर इस्तीफे की मांग की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि बाबा साहेब के खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सभी जिला, विधानसभाओं और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर पदयात्रा निकालेंगे।

कांग्रेस सभी विस सीटों पर निकालेगी पदयात्रा

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कसंविधान निमार्ता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अपमान करने के खिलाफ उनके इस्तीफे की मांग की है। यादव ने घोषणा की कि दिल्ली कांग्रेस सभी 14 जिला कांग्रेस कमेटियों, 70 विधानसभाओं के ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर पदयात्रा निकाली जाएंगी।

संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रभारी दानिश अबरार और सुखविंदर सिंह डैनी, नेशनल मीडिया कोआॅर्डिनेटर अभय दूबे, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. नरेन्द्र नाथ और वरिष्ठ नेता चत्तर सिंह मौजूद थे। देवेन्द्र यादव ने कहा कि संसद में सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. अम्बेडकर का अपमान करके देश को अपमान किया है जिसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। हमारे नेता राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व उठाते हुए जब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ आवाज उठाई तो उनके खिलाफ भाजपा ने एफआईआर दर्ज कराकर लोकतांत्रिक मायनों की सारी हदें पार कर दी।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बरकरार

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : आय नहीं किसान का कर्ज दोगुना हो गया : राकेश टिकैत