Aaj Samaj (आज समाज), Home Minister Amit Shah, भुवनेश्वर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपदा प्रबंधन नीति और नक्सलवाद की समस्या से निपटने के तौर-तरीकों के लिए ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने आपदा प्रबंधन नीति को धरातल पर उतारकर पूरे देश के लिए मिसाल पेश की है।
मिलकर काम करें तो हर आपदा को परास्त किया जा सकता है
केंद्र और सभी राज्य सरकारें मिलकर काम करें तो हर तरह की आपदा को परास्त किया जा सकता है। गृह मंत्री ने कहा कि नवीन बाबू ने यह बात प्रमाणित कर दी है। आपदा में हजारों में लोग मारे जाते थे, लेकिन आज ओडिशा सरकार जीरो कैजुएल्टी पर काम कर रही है। नवीन बाबू का आपदा प्रबंधन आज देश ही नहीं दुनियाभर में चर्चित है।
नक्सलवाद में सीएम नवीन ने हमेशा साथ दिया : अमित शाह
गृह मंत्री ने कहा कि नक्सलवाद से मुकाबले के लिए भी नवीन बाबू ने हमेशा हमारा साथ दिया है और इसी का नतीजा है कि ओडिशा में नक्सलियों की गतिविधियां भी आज पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। अमित शाह शनिवार से ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के 4 साल पूरे होने पर दी बधाई
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटने के चार साल पूरे होने पर अमित शाह ने पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा, आर्टिकल 370 हटने से कश्मीर आज मुख्य धारा में शामिल हुआ है। आज वहां शांति है और घाटी में विकास का रास्ता प्रशस्त हुआ है। अमित शाह ने कहा, मैं आज प्रधानमंत्री को देश एवं जम्मू कश्मीर की जनता की तरफ से बधाई देता हूं। बता दें कि मोदी सरकार ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए निरस्त कर दिया था।
राजमार्ग से जुड़ा है देश का विकास
अमित शाह ने कहा, देश का विकास राजमार्ग से जुड़ा है और मोदी सरकार ने पिछले 9 वर्ष में राजमार्ग के विकास के लिए बहुत काम किया है। एनएच के विकास के लिए आधारभूमि के क्षेत्र में तेजी से काम किया गया है। मैं ओडिशा के लोगों को बताना चाहता हूं कि 2014-15 में एक दिन में जहां 12 किमी. मार्ग बनते थे, आज एक दिन में 29 किमी मार्ग बन रहे हैं। इससे स्वभाविक रूप से आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी। ओडिशा में कई परियोजनाएं बनाई गई हैं।
यह भी पढ़ें :
- Toshakhana Case: इमरान को 3 साल जेल, पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया
- Tomato Prices: नई फसल आने के बाद सितंबर में घट सकते हैं टमाटर के दाम: केंद्र
- Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, सेना के तीन जवान शहीद
Connect With Us: Twitter Facebook