नई दिल्ली। आज देश में कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत हुई। सुबह प्रधानमंत्री एम्स पहुंचे और कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। उनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नेभी सोमवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। दोनोंने भारत बायोटेक की कोवेक्सीन लगवाई। हालांकि गृहमंत्री अमित शाह ने मेदांता अस्पताल मेंकोरोना वैक्सीन का डोज लिया। दूसरे चरण के अभियान का आरंभ सोमवार को हुआ। इस चरण में60 साल से अधिक उम्र वाले नागरिकों को कोरोना का टीका दिया जाना है। इनकेअतिरिक्त जिन लोगों की उम्र 45 साल से ज्यादा है और गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, वे भी टीका लगवा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक समेत कई अन्य नेताओं ने भी वैक्सीन लगवाई है। एस जयशंकर ने भी कोरोना की भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाई। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि वैक्सीन लगवाने के बाद वे सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। केंद्र सरकार दूसरे फेज में सरकारी अस्पतालों में फ्री कोरोना वैक्सीन लगा रही है। प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को कुछ रुपए खर्च करने पड़ेंगे। कोरोना वैक्सीन की एक डोज का दाम सरकार ने अधिकतम 250 रुपये तय कर दिया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सभी को कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगाने का वादा किया है। यही नहीं निजी केंद्रों पर भी बिहार में मुफ्त वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसका पूरा खर्च राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा।