Home Minister Amit Shah : 2 नवम्बर को करनाल में आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन में पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह

0
152
अंत्योदय महासम्मेलन में पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह
अंत्योदय महासम्मेलन में पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह
  • कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सांसद संजय भाटिया और अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने किया दौरा

Aaj Samaj (आज समाज), Home Minister Amit Shah, करनाल, 28 अक्तूबर :
2 नवंबर को करनाल के नमस्ते चैक के पास दशहरा ग्राउंड में अंत्योदय महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस महासम्मेलन में भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह बतौर मुख्यतिथि शामिल होंगे। इस महासम्मेलन में हरियाणा सरकार की अलग-अलग योजनाओं से जुड़े लाभार्थी प्रदेश के कोने-कोने से हिस्सा लेने पहुचेंगे। अंत्योदय महासम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं।

ये शब्द करनाल सांसद संजय भाटिया ने कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत अधिकारियों के8 बैठक को सम्बोधित करते हुए कहे। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया के साथ मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के बाद जानकारी देते हुए सांसद संजय भाटिया और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में जर्मन हैंगर टैंट लग रहा है। पूरे कार्यक्रम स्थल को अलग-अलग सेक्टर में बांटा जाएगा। यहां सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम स्थल के नजदीक ही कई एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त तीन मंच बनाए जाएंगे, जिसमें से एक मंच मुख्यतिथि के लिए, एक मंच अन्य अतिथियों के लिए और एक सांस्कृतिक मंच बनाया जाएगा।

आमजन को न आए कोई परेशानी

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि अंत्योदय महासम्मेलन में आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी न आए, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां की जा रही है। जैसा कार्यक्रम के नाम से ही विदित है कि यह अंत्योदय महासम्मेलन है, ऐसे में अंत्योदय के भाव से ही कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर आमजन के पीने के पानी, टॉयलेट आदि की पूरी व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम स्थल के नजदीक ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

इस दौरानअन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, डीसी अनीश यादव, एसपी शशांक कुमार सावन, नगर निगम कमिश्नर अभिषेक मीणा, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, जिला परिषद सीईओ गौरव कुमार, एसडीएम इंद्री अशोक कुमार, डीईओ राजपाल चैधरी, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, जीएम रोडवेज कुलदीप सिंह, एक्सईएन धर्म सुहाग व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook