Home Minister Amit Shah: नक्सलियों के खात्मे में सीआरपीएफ का अहम योगदान, कई नक्सली किए ढेर

0
273
Home Minister Amit Shah
नक्सलियों के खात्मे में सीआरपीएफ का अहम योगदान, कई नक्सली किए ढेर

आज समाज डिजिटल, रायपुर (Home Minister Amit Shah): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कहा कि नक्सलियों का खात्मा करने में सीआरपीएफ का योगदान अहम है और यह लड़ाई अब अंतिम चरण में है। आज सीआरपीएफ का 84वां स्थापना दिवस है और इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री पहुंचे थे। उन्होंने 2249 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

  • राष्ट्र का महिला सीआरपीएफ कर्मियों को सलाम

पहली बार नक्सली इलाके में मनाया 84वां स्थापना दिवस

अमित शाह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, पहली बार नक्सली इलाके में सीआरपीएफ दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, मैं बस्तर में खड़ा होकर आप लोगों के बीच बोल रहा हूं और नक्सलियों का जो आज खात्मा हो रहा है, वह सीआरपीएफ की बदौलत है। देश के कई इलाकों में उन्हें ढेर किया गया है। उन्होंने कहा, राष्ट्र महिला सीआरपीएफ कर्मियों को सलाम करता है। वे भी अपनी ड्यूटी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं।

लोकतंत्र की समर्पित तरीके से सुरक्षा करना जरूरी

अमित शाह ने कहा, लोकतंत्र तभी जीवित रह सकता है, जब इसकी सुरक्षा समर्पित तरीके से की जाए। पिछले कई चुनावों में सीआरपीएफ के जवानों ने बाकी सारे सीएपीएफ (सीएपीएफ) को साथ में रखते हुए हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभाई है।

फंडिंग के रोकने के लिए एनआईए व ईडी एक्टिव

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि, वामपंथियों और उग्रवादियों की फंडिंग के स्त्रोत को रोकने के लिए हमने एनआईए और ईडी को एक्टिव किया है। ये दोनों जांच एजेंसियां अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और इसकी का नतीजा है कि आज नक्सलियों की कमर टूट गई है।

गृह मंत्री ने कैंप में जवानों के साथ गुजारी राहत, अफसरों संग बैठक

बता दें कि गृह मंत्री 24 मार्च को बीएसएफ के विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम भी मौजूद थी। अमित शाह जगदलपुर एयरपोर्ट से सीधे चॉपर से करनपुर कैंप पहुंचे और वहां उन्होंने कोबरा 201/204 बटालियन के कैंप में रात गुजारी। इस दौरान उन्होंने अफसरों के साथ बैठक भी। साथ ही जवानों के साथ उन्होंने मुलाकात भी की। जगलपुर एयरपोर्ट से लेकर करनपुर सीआरपीएफ हेडक्वार्टर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा में 4 हजार से अधिक जवान तैनात रहे।

ये भी पढ़ें :  Land For Jobs Scam Case: सीबीआई मुख्यालय में तेजस्वी यादव से पूछताछ, मीसा भारती से ईडी कर रहा पूछताछ