Home Loan EMI Calculator : SBI के जरिए आप आसानी से ले सकते है ,50 लाख रुपये का होम लोन जानें हर महीने कितनी होगी EMI

0
157
New tax Regime : होम लोन से कौन से टैक्स लाभ मिल सकते हैं, आइए जानें
New tax Regime : होम लोन से कौन से टैक्स लाभ मिल सकते हैं, आइए जानें

Home Loan EMI Calculator : आज हर कोई अपना घर बनाना चाहता है. ऐसे में अगर आप भी अपने सपनों का घर बनाना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है. आज के महंगाई के दौर में घर खरीदना या बनवाना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में अगर आप घर बनवाने की सोच रहे हैं और आपके पास एकमुश्त रकम नहीं है तो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक SBI आपकी मदद कर सकता है.

दरअसल, SBI के जरिए घर बनाने वालों को होम लोन मुहैया कराया जा रहा है. लेकिन अगर आप होम लोन लेते हैं तो आपको कितनी EMI देनी होगी. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

क्रेडिट स्कोर के आधार पर लगता है ब्याज

आपको बता दें कि अगर आप होम लोन लेने जा रहे हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर बेहतरीन होना चाहिए. क्योंकि क्रेडिट स्कोर के आधार पर ब्याज दरें तय होती हैं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर सही है तो आपको कम ब्याज दर पर लोन मुहैया कराया जाता है।

इसके अलावा अगर क्रेडिट स्कोर सही नहीं है तो आपको अधिक ब्याज दरों पर लोन मुहैया कराया जाएगा। एसबीआई 8.5 फीसदी की ब्याज दर पर होम लोन मुहैया करा रहा है। बैंक होम लोन लेने वालों से प्रोसेसिंग फीस भी लेता है।

जानें 20, 25, 30 साल के लिए कितनी होगी EMI

आपको बता दें कि अगर आप 30 साल के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 38446 रुपये EMI के तौर पर देने होंगे।

अगर आप 25 साल के लिए 50 लाख रुपये का लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 40261 रुपये EMI के तौर पर देने होंगे। इसके अलावा अगर आप 20 साल के लिए 50 लाख रुपये का लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 43391 रुपये EMI देनी होगी।

इस आधार पर 30 साल के होम लोन पर कुल ब्याज राशि 88,40,443 रुपये होगी। 25 साल के होम लोन पर कुल ब्याज राशि 70,78,406 रुपये होगी। 20 साल के होम लोन पर कुल 5413879 रुपये ब्याज के रूप में चुकाने होंगे।

यह भी पढ़ें : Insurance Policy Premium : बीमा जमा करने के लिए नहीं हैं पैसे, तो घबराए नहीं EPFO करेगा आपकी मदद