नई दिल्ली। यूपी सरकार ने आज कोरोना वायरस के एसिमटमेटिक मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बैठक में कहा कि लक्षणरहित संक्रमित लोग अपनी बीमारी छुपा रहे हैं। जिससे संक्रमण बढ़ सकता हैइसलिए राज्य सरकार एक निर्धारित प्रोटोकॉल के अधीन शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देगी। होम आइसोलेशन के लिए कहा गया कि रोगी और उसके परिवार को नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को लागू करने के साथ-साथ लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में सतत जागरूक किया जाए। उन्होंने कोविड-19 के लिए जागरुकता अभियान चलाने के भी आदेश दिए। जागरूकता अभियान में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया सहित बैनर, होर्डिंग, पोस्टर तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग करने की बात कही गई। साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से पालन किए जाने का आदेश भी दिया। मुख्यमंत्री ने लोगों इंम्यूनिटि बढ़ाने के लिए जागरुक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोगों को आरोग्य सेतु ए और आयुष कवच-कोविड एप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें। जनता को यह भी बताया जाए कि ह्यआयुष कवच-कोविडह्णएप में प्रदान की गई जानकारी को अपनाकर इम्युनिटी में वृद्धि की जा सकती है।