सिविल लाइन थाने में तैनात था मोहन, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के गांव खनोदा के पास सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव फरल निवासी मोहन के रूपए में हुई। वह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था। वह सिविल लाइन थाने में तैनात था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार फर निवासी मोहन सिविल लाइन थाने में तैनात होमगार्ड के पद पर तैनात था। बुधवार सुबह वह ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। जैसे ही वह गांव खनोदा के पास पहुंचा के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मोहन को टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घायल मोहन को इलाज के लिए अस्तपाल ले जाया गया। जहां मोहन की मौत हो गई। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुंडरी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही कार चालक का पता लगा लिया जाएगा।

अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे में मोहन को सिर और सीने में काफी गंभीर चोटे आई, तभी लोगों ने उसके परिजनों को इसके बारे में सूचना दी। जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां पर उसने अपना दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें :  PM Modi 74th Birthday: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अजमेर शरीफ दरगाह में पहली बार 4000 किलो मीठे चावल का लंगर लगाया

यह भी पढ़ें : JK Elections: पहले चरण की वोटिंग शुरू, आज 24 पर सीटों पर मतदान, पीएम मोदी ने की बड़ी संख्या में मतदान की अपील