Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में होमगार्ड जवान की मौत

0
289
कुरुक्षेत्र में होमगार्ड जवान की मौत

Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शास्त्री नगर में संदिग्ध हालात में होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई। उसका शव फंदे पर लटकता हुआ मिला। मृतक की शिनाख्त नरेश कुमार (33) निवासी शास्त्री नगर के रूप में हुई। घटना रात साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है। सुबह मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पत्नी पर उसकी हत्या कराने के आरोप लगाए हैं। पाली ने बताया कि उसके चचेरे भाई नरेश की ड्यूटी थाना केयूके में लगी हुई थी। शाम को वह अपनी ड्यूटी खत्म करके घर वापस घर आया था। रात को वह अपने कमरे में बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान उसके पास बाहरी मोहल्ले के तीन युवक आए थे, जिन्होंने रिंकू के साथ बैठकर शराब पी। उनके जाने के बाद रिंकू की पत्नी ने उसकी मौत की सूचना उसके बड़े भाई को दी। पाली ने आरोप लगाया कि रिंकू की पत्नी का चाल चलन ठीक नहीं था। उसने उन तीन युवकों के साथ मिलकर रिंकू की हत्या कर दी और बाद में शव को फंदे पर लटका दिया ताकि इसे आत्महत्या बताया जा सके। उनके और पुलिस के आने से पहले ही रिंकू की पत्नी ने अकेले ही शव नीचे उतार दिया। थाना कृष्णा गेट में तैनात जांच अधिकारी एसआई सुभाष ने बताया कि पुलिस को युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।