आज समाज डिजिटल, अम्बाला
Home Decorating Tips: गर्मियों में घर में थोड़े-बहुत बदलाव से घर को फ्रेश लुक दे सकते हैं। मौसम बदलने पर जैसे हमारे कपड़े पहनने का ढंग बदल जाता है, वैसे ही घर का डेकॉर भी मौसम के अनुसार होना चाहिए। गर्मियों में हल्के कलर और सॉफ्ट फैब्रिक का चुनाव ज्यादा बेहतर होता है। गर्मियों में आप घर में थोड़े-बहुत बदलाव करके अपने घर को फ्रेश लुक दे सकते हैं।
Read Also : साबूदाना खीर रेसिपी Sabudana Kheer Recipe
टिप्स Home Decorating Tips
- गर्मियों के लिए लाइट कलर्स का इस्तेमाल करना बेस्ट ऑप्शन है। गर्मियों में दीवारों के पेंट से लेकर पर्दे, पिलो कवर और बेडशीट के लिए लाइट कलर्स का चुनाव करें। आप व्हाइट, पिंक, ब्लू आदि रंगों से अपने घर को कूल लुक दे सकते हैं।
- अगर गर्मियों में घर को कूल लुक देना चाहते हैं तो नीले या एक्वा कलर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही गर्मियों में हरे रंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह आपके घर को एक फ्रेश लुक देगा।
चैत्र नवरात्रि : चौथे दिन कूष्मांडा माता को ऐसे प्रसन्न करें Kushmanda Mata Blessings
- गर्मियों में आप वेनेशियन ब्लाइंड यानी चटाईनुमा पर्दों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे सूरज की हल्की धूप और हवा घर के अंदर आएगी।
- गर्मियों में लिविंग रूम को फ्रेश लुक देने के लिए कमरे में इनडोर प्लांट्स और ताजे फूलों सजाएं। इससे आपका लिविंग रूम खूबसूरत भी दिखेगा और फूलों की भीनी-भीनी खुशबू से आपका घर महक उठेगा।
- गर्मियों में बेडशीट, पिलोकवर और पर्दों के लिए सही फैब्रिक का चुनाव करना जरूरी है। गर्मियों के लिए आप हल्के और सॉफ्ट फैब्रिक जैसे कॉटन आदि का चुनाव करें।
- गर्मी में आप अपने कमरे के फर्नीचर को भी रिअरेंज कर सकते हैं। गर्मियों में लिविंग रूम में बिछे कारपेट को हटा दें। फर्श पर कोई पतला मैट्रेस बिछाकर उसके ऊपर कुशन सजाएं।
-
- Read Also: पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors
- Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar
- Read Also : नवरात्रि व्रत के दौरान घर पर बनाए मोतीचूर के लड्डू Navratri Dish After Fasting
SHARE