Holy Water Of Golden Temple, 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में स्वर्ण मंदिर का पवित्र जल लेकर हरियाणा पहुंचा प्रदेश सरकार का दल

0
762
Holy Water Of Golden Temple
Holy Water Of Golden Temple

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

Holy Water Of Golden Temple: हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का पवित्र जल हरियाणा लाया गया है। खेल मंत्री श्री संदीप सिंह के नेतृत्व में अमृतसर पहुंचे दल ने पहले स्वर्ण मंदिर में शीश नवाया और फिर पानीपत में आयोजित प्रकाश पर्व के कार्यक्रम का निमंत्रण श्री दरबार साहिब में दिया। इस दौरान करनाल के सांसद श्री संजय भाटिया और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल भी साथ रहे। खेल मंत्री श्री संदीप सिंह ने कहा कि 24 अप्रैल को पानीपत के सेक्टर-13,17 में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। Holy Water Of Golden Temple

 

Holy Water Of Golden Temple
Holy Water Of Golden Temple

 

मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी इस कार्यक्रम का न्यौता भेजा जाएगा

इसी कार्यक्रम को लेकर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का पवित्र जल लेने हरियाणा सरकार का दल पहुंचा है। यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें इस पवित्र जल को लेकर जाने का मौका मिल रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी धर्मों के गुरुओं की जन्म व पुण्य तिथि को भव्य तरीके से मनाती रही है। इसी कड़ी में श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान को भी इस कार्यक्रम का न्यौता भेजा जाएगा। संत-महात्मा सब इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। Holy Water Of Golden Temple

 

Holy Water Of Golden Temple
Holy Water Of Golden Temple

गुरुओं के इतिहास से जुड़ी एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा

करनाल के सांसद श्री संजय भाटिया ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हम हरियाणा सरकार की तरफ से पूरे पंजाब की संगत को इस पावन पर्व का निमंत्रण देने के लिए श्री दरबार साहिब आए हैं। पानीपत में प्रकाश पर्व पर पहुंचने वाली संगत को दरबार साहिब से लेकर जाया जाने वाला पवित्र जल भी दिया जाएगा। हमारी आने वाली पीढियां गुरुओं के त्याग और बलिदान का अनुसरण करें, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पानीपत के इस प्रकाश पर्व समागम में पहुंचे। यहाँ गुरुओं के इतिहास से जुड़ी एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। हरियाणा से गया यह दल गुरु तेग बहादुर के जन्म स्थल गुरु के महल गुरुद्वारे में भी पहुंचा। यहां पर सभी ने गुरुद्वारे में शीश नवाया और प्रदेश की समृद्धि की कामना की। Holy Water Of Golden Temple

 

Holy Water Of Golden Temple
Holy Water Of Golden Temple

कार्यक्रम में पहुंचेंगे विश्वविख्यात रागी और ढाडी

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर विश्वविख्यात रागी और ढाडी पहुंचेंगे। पंथ के सिरमौर रागी भाई चमनजीत सिंह जी लाल, भाई बलविंदर सिंह रंगीला जी, भाई दविंदर सिंह सोढ़ी जी, भाई गगनदीप सिंह श्रीगंगानगर वाले इस अवसर पर शिकरत करेंगे। वहीं ढाडी भाई निर्मल सिंह नूर जी भी पहुंचकर अमृतमयी कीर्तन, गुरूमत प्रवचन और गुरु इतिहास से संगत को निहाल करेंगे। Holy Water Of Golden Temple

प्रदेश ही नहीं देशभर से पहुंचेंगे श्रद्धालु

पानीपत में मनाए जा रहे श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रदेश ही नहीं देशभर से श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसे लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खुद जनसभाओं व अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का न्यौता दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार के मंत्री भी इस कार्यक्रम का न्यौता शहर-शहर पहुंचकर दे रहे हैं। कार्यक्रम को भव्य तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। Holy Water Of Golden Temple

गुरु का लंगर चलेगा अटूट

पानीपत के सेक्टर-13, 17 में आयोजित प्रकाश पर्व के कार्यक्रम के लिए 60 एकड़ से अधिक जगह में मंच व श्रद्धालुओं के लिए बैठने की जगह तैयार की गई है। इस कार्यक्रम के दौरान गुरु का अटूट लंगर चलेगा। लंगर की सेवा संत-महापुरुष एवं क्षेत्रीय संगत करेगी। इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं । संत समाज और अन्य संस्थाएं लगातार कार्य कर रही हैं। Holy Water Of Golden Temple

 

Also Read : तहसीलदार के माध्यम से प्रधान सचिव को सौंपा ज्ञापन: Indian Labor Union

Also Read : 26 अप्रैल को होने वाली आम आदमी पार्टी की रैली के लिए पूर्व जिला प्रमुख ने किया दर्जनों गांवों का दौरा Aam Aadmi Party Rally

Connect With Us : Twitter Facebook