पूजा अर्चना के लिए पवित्र छड़ी मुबारक अमरानथ गुफा पहुंची। इसे सोमवार को हेलीकॉप्टर के जरिये श्री अमरनाथ गुफा में लाया गया। पूजा के बाद पवित्र छड़ी मुबारक को गुफा में पूजा के बाद वापस पहलगाम लाया गया जहां मंगलवार सुबह लिद्दर नदी के किनारे पूजन किया जाएगा और फिर विसर्जन जिसके बाद श्री अमरनाथ यात्रा का समापन होगा। दशनामी अखाड़े के महंत और छड़ी मुबारक के महंत दीपेन्द्र गिरि हैं जिन्होंने बताया कि वर्ष 2019 और 1996 में पवित्र छड़ी को हेलिकॉप्टर केमाध्यम से लाया गया था। श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर दशनामी अखाड़े के महंत और पवित्र छड़ी मुबारक के संरक्षक महंत दीपेन्द्र गिरि श्रीनगर के दशनामी अखाड़े में स्थित अमरेश्वर मंदिर से कुछ साधुसन्यासियों केसाथ राजभवन के हैलीपैड पहुंचे और वहां से छड़ी मुबारक को हेलिकॉप्टर सेगुफा तक ले जाया गया। महंत और साधु संतों की टोली सुबह करीब 8 बजे पवित्र गुफा में पहुंची।  स्वामी अमरनाथ जी और मां पार्वती की छड़ी मुबारक की पारंपरिक विधि अनुसार पूजा अर्चना की गई।