Hollywood Singer Mary Milben: भारत-अमेरिकी रिश्तों के लिए पीएम मोदी सबसे बेहतर नेता 

0
200
Hollywood Singer Mary Milben
अफ्रीकी-अमेरिकी हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 

Aaj Samaj (आज समाज), Hollywood Singer Mary Milben, वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनियाभर में लोकप्रियता है, इसमें कोई दो राय नहीं है। हॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने अब उनकी जमकर तारीफ की है। अफ्रीकी-अमेरिकी हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन ने कहा है कि भारत-अमेरिका के रिश्तों के लिए पीएम मोदी सबसे बेहतर नेता हैं और कई सारे अमेरिकी चाहते हैं कि वह ही दोबारा से चुनाव जीतें, ताकि दोनों देशों के रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत हो सकें।

भारतीयों से वोट डालने की अपील

मिलबेन ने कहा, मेरा मानना है कि यह चुनावी मौसम अमेरिका, भारत और दुनिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण चुनावी मौसमों में से एक होने जा रहा है, इसलिए एक नागरिक के रूप में हम सभी पर एक जबरदस्त जिम्मेदारी है और हमें उसे निभाना भी होगा। उन्होंने भारतीयों से वोट डालने की भी अपील की है। मिलबेन ने कहा, मैं भारत में मेरे सभी प्यारे परिवार को प्रोत्साहित करती हूं कि वे इस चुनाव के मौसम में अपना वोट दें, ताकि आपकी आवाज सुनी जा सके।

मैं पीएम मोदी की बड़ी समर्थक हूं : मिलबेन

मिलबेन ने कहा, यह कोई राज की बात नहीं है, पूरा भारत जानता है कि मैं पीएम मोदी की बड़ी समर्थक हूं। उन्होंने कहा, यह वह वक्त है, जब नागरिकों को मुखर होने, अपने विश्वासों को साझा करने, उन चीजों, उन नीतियों को साझा करने की जरूरत है, जो हमारे देशों और निश्चित रूप से हमारे नेताओं के लिए जरूरी है। हम अपने देशों में बदलाव लाने की शक्ति रखते हैं।

राष्ट्रगान गाने के बाद भारत में लोकप्रिय हुईं मिलबेन

मैरी मिलबेन की भारत में अच्छी खासी फैन फोलोइंग है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पिछले साल जून में अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए थे, उस समय मिलबेन ने एक कार्यक्रम में भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ गाया था। इसके बाद से वह भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं। मिलबेन ‘जन गण मन’ के अलावा हिंदू गीत ‘ओम जय जगदीश हरे’ भी गा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook