सरकारी स्कूलों में 1 से 30 जून तक छुट्टियां

0
282
Holidays in Government Schools
Holidays in Government Schools

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा हो गई है। हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां होगी। शिक्षा विभाग की ओर से ये निर्देश जारी किए हैं। कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई दो साल तक प्रभावित रही। ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे।

छुट्टियों में भी ऑनलाइन पढ़ाई

10वीं और 12वीं के विद्यार्थी घर पर ही टैब से ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे। सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है। छुट्टियों में पढ़ाई से बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार आएगा क्योंकि दो साल कोरोना में बच्चों की पढ़ाई खासी प्रभावित हुई थी। हालांकि पिछली बार वाट्सअप ग्रुप में शिक्षा सामग्री भेजी गई थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा। क्योंकि टैब में स्टूडेंट एप और टीचर एप से पढ़ाई करवाई जाएगी।

ऐप पर रहेगा पढ़ाई का पूरा डाटा

ऐप में पूरा डाटा रहेगा कि शिक्षक की ओर से कितना काम करवाया गया और विद्यार्थी ने कितना काम किया। टैब से पढ़ाई को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह है। छुट्टियों से पहले विभाग पूरे प्रदेश में सभी विद्यार्थियों को टैबलेट बांट देगा। ऑनलाइन पढ़ाई में कोई बाधा न आए, इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को टैब वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल