Jind News: छुट्टियों से मतदान पर असर नहीं, इससे भाजपा की हार जीत में नहीं बदलेगी: बीरेंद्र सिंह

0
199
बीरेंद्र सिंह
बीरेंद्र सिंह

Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता चौ. बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि चुनाव में मतदान की तारिख 5 या 6 दिन आगे भी बढ़ भी जाए तो, भी भाजपा अपनी हार को जीत में नहीं बदल सकती। उनको लगता है कि आज का वोटर इतना सजग है कि वो छुट्टी जाए या घर पर रहे, वोट डालने का प्रयास जरूर करता है। बीरेंद्र सिंह सोमवार को जींद में उचाना हलके के गांवों बड़ौदा, पालवां में लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि परिवारवादी राजनीति प्रतिभाओं का दमन करती है, के सवाल पर कहा कि प्रतिभा जब भी उभरेगी उसको कोई नहीं रोक सकता। प्रतिभा परिवार में भी होती है, परिवार से बाहर भी होती है। विनेश फोगाट साधारण परिवार से है, उसकी प्रतिभा का सब लोहा मानते हैं। उन्होंने कहा कि जो परिवारवाद की बात करते हैं, उनको डर लगता है गांधी परिवार से। क्योंकि आज साबित हो गया है कि राहुल गांधी के साथ जनता जुड़ी है। इस परिवार ने बलिदान दिए हैं, दादी को गोलियों से मारी गई, पिता उनके शहीद हुए। देश के जो प्रधानमंत्री शहीद हो गए, उनका बेटा या पोता मैदान में आए तो क्या यह इसलिए कि वह परिवार वाद है। बीरेंद्र सिंह ने 25 सितंबर को होने वाली इनेलो की रैली पर कहा कि ये कुछ नहीं हैं, सब आएंगे और सब आने भी चाहिए और अपनी-अपनी बात कहनी चाहिए। .बाकी चुनाव की बिसात तो बिछ चुकी है। कांग्रेस को जनसाधारण का समर्थन है। हरियाणा के इस चुनाव में 36 बिरादरी के लोग अपनी मर्जी से वोट देंगे। कंगना रनौत के एक बार फिर विवादित बयान देने पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसान एक बड़ी ताकत है और अन्नदाता भी उसको बोलते हैं। किसान देश के लिए हैं और देशभक्त होने का मतलब यह नहीं है कि देशभक्त जिसको बीजेपी मानती है, वह ही देशभक्त है। उनका इतिहास उठा कर देख लो और किसानों का इतिहास उठा कर देखो। 13 महीने का आंदोलन था, एक भी ऐसी हरकत किसानों ने नहीं की, जिससे देश को खतरा हो। सरकार ने किसानों पर ज्यादती की।