Holiday In Schools From 23rd to 31st May: 23 से 31 मई तक कक्षा प्रथम से पांचवी तक सभी सरकारी व निजी स्कूलों में रहेगा अवकाश

0
157
उपायुक्त मोनिका गुप्ता
उपायुक्त मोनिका गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज),Holiday In Schools From 23rd to 31st May,नीरज कौशिक, नारनौल: गर्मी की अधिकता को देखते हुए जिला महेंद्रगढ़ में 23 व 24 मई को सभी कक्षाओं तथा 27 से 31 मई तक कक्षा प्रथम से पांचवी तक सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस प्रकार 23 से 31 मई तक कक्षा प्रथम से पांचवी तक सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा की वजह से राज्य में स्थित समस्त सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों में मुख्यालय द्वारा पहले ही अवकाश घोषित किया हुआ है।

जिला प्रशासन ने 24 मई को सभी स्कूलों में अवकाश के आदेश पारित किए हैं। अब 25 मई को लोक सभा आभ चुनाव व 26 मई को रविवार होने के कारण समस्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा।

उन्होंने बताया कि 27 से 31 मई तक कक्षा प्रथम से पांचवी तक अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई भी सरकारी व निजी विद्यालय खुला मिला तो उस विद्यालय के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: